Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सैफ अली खान : गंभीर और व्यस्त हो गए हैं आजकल!

- राजीव भट्ट

हमें फॉलो करें सैफ अली खान : गंभीर और व्यस्त हो गए हैं आजकल!

छोटे नवाब आजकल काम में मसरूफ हैं...बल्कि ये कहिए कि सिर से पाँव तक काम ही ओढ़कर बैठे हैं। वे फिल्में बना भी रहे हैं और फिल्मों में काम भी कर रहे हैं... इन सबके बीच पिता के चले जाने से उन पर पारिवारिक जिम्मेदारियाँ भी और आ गई हैं। इसलिए वे कई सारे दायित्वों को एक साथ पूरा करने की कोशिश मे हैं। फिलहाल उनकी महत्वाकांक्षी फिल्म "एजेंट विनोद" तो तैयार हो ही रही है, वे "गो गोवा गॉन", "कॉकटेल" तथा "रेस-2" जैसे प्रोजेक्ट्स करने में भी मशगूल हैं।


WD


बीते सालों में सैफ ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने लिए स्थायी जगह बनाने में कामयाबी पाई है। उन्होंने इस दौरान अपनी अभिनय क्षमता को भी माँजा है और चैलेंजिंग रोल्स करने की भी हिम्मत दिखाई है। यही नहीं समय की धारा को देखते हुए वे फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी उतर पड़े और आज के ट्रेंड के लिहाज से उन्होंने बकायदा अपनी फिल्मों के प्रचार का काम भी शुरू कर दिया है।

उन्होंने पिछले दिनों "एजेंट विनोद" पर आधारित एक "प्लेस्टेशन गेम" तथा "कॉमिक बुक" भी लाँच की है और कहा जा रहा है कि सैफ अली खान "गो गोवा गॉन" में बकायदा एक आयटम नंबर करने वाले हैं और जल्द ही इसका प्रमोशनल वीडियो भी शूट करके लांच करेंगे।

ऐसी खबर भी है कि "बीइंग सायरस" के बाद वे होमी अदजानिया के साथ "ठगी" नामक फिल्म भी करने जा रहे हैं, लेकिन इस फिल्म के बारे में फिलहाल सबकुछ पर्दे के पीछे रखा जा रहा है। इन सबके अलावा सैफ के लीक से हटकर एक और फिल्म "नवाब द नॉच गर्ल एंड द जॉन कंपनी " से जुड़ने की भी चर्चा है। इस फिल्म में उनके साथ इरफान खान और चित्रांगदा सिंह भी होंगे।

मतलब यह कि सैफू बाबा खूब बिज्जी हैं। वे अभिनय से लेकर निर्माता तक की भूमिका में गहरे डूब चुके हैं। वे खुद कहते हैं कि फिल्मों में करियर की शुरुआत के समय वे इस काम को केवल मजे के लिए कर रहे थे। फिर उन्होंने शादी की और पिता बने...यानी सामाजिक भाषा में "सैटल" हो गए। फिर भी उन्होंने अपने करियर को उतनी गंभीरता से नहीं लिया था, लेकिन पिछले कुछ सालों में उन्होंने इंडस्ट्री को करीब से समझना शुरू किया और फिल्म व्यवसाय को भी। बस तबसे वे खुद के प्रति भी गंभीर हो गए और व्यवसाय के प्रति भी। इससे उनके अभिनय में भी निखार आया और वे फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी आत्मविश्वास के साथ उतर पड़े।

वैसे सैफ खुद को आरामतलब और शांत जिंदगी जीने वाला प्राणी मानते हैं, लेकिन मामला जब फिल्मों से जुड़ा हो तो वे अपनी यह सोच बदल लेते हैं। सैफ कहते हैं कि वे नेचर से बेहद रोमांटिक टाइप के हैं और यही कारण है कि उनकी प्रोडक्शन कंपनी द्वारा बनाई जाने वाली फिल्मों में रोमांस का रोल हमेशा तगड़ा रहेगा।

बीच में इस तरह की खबरें भी बाहर आई थीं कि "एजेंट विनोद" अनुमानित बजट से बाहर जा रही है। असल में सैफ इस फिल्म के जरिए भारतीय जेम्स बांड को लांच करना चाहते हैं। इसलिए फिल्म में एक्शन दृश्यों की तकनीक से लेकर कॉस्ट्यूम्स तक पर खासा पैसा खर्च किया गया है, इसलिए फिल्म ओवर बजट हो गई। खैर... फिलहाल ये समस्याएँ तो सुलझ गईं लगती हैं।

इस फिल्म के साथ और भी कई तरह के मिथ जोड़े जा रहे हैं। जिनमें से एक "सैफीना" की जोड़ी को लेकर भी है। लोगों का कहना है कि अब तक सैफ और करीना की जोड़ी (कुर्बान और टशन) कुछ खास कमाल दिखा नहीं पाई है। ऐसे में यह एक बड़ा जुआ ही साबित होगी। पर जो भी हो सैफ अपनी "एजेंटी" को लेकर बेहद आत्मविश्वासी भी हैं और उत्साहित भी।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi