सोनाक्षी सिन्हा : हीरो फोर्टी प्लस हो या माइनस मुझे क्या!
"
दबंग" गर्ल सोनाक्षी सिन्हा ने 2011 में अपने प्रशंसकों को खासा निराश किया, उनकी कोई फिल्म गए साल रिलीज नहीं हुई। हाँ! इस दौरान वे स्टेज प्रोग्राम और विज्ञापनों से जरूर फुसलाती रहीं। दरअसल पिछले पूरे साल सोनाक्षी ने "दबंग" की सफलता को भली-भाँति भुनाया। वैसे... ऐसे मौके भी तो बार-बार नहीं आते! क्या भरोसा फिर वजन बढ़ जाए या फिर उन्हें किसी सलमान को न चाहने वाले की नजर लग जाए! खैर... वैसे नए साल में सोनाक्षी के चाहने वाले के लिए अच्छी खबर है। 2012 में उनकी चार फिल्में "जोकर", "राउडी राठौर", "लुटेरा" और "सन ऑफ सरदार" रिलीज होगी। "दबंग 2" और "किक" की घोषणा भी हो चुकी है।
सोनाक्षी अपनी ओर से सफाई देते हुए कहती हैं कि दरअसल "दबंग" साइन करते समय मुझसे अनुबंध किया गया था कि "दबंग" के रिलीज होने तक मैं कोई और फिल्म साइन नहीं करूँगी। "दबंग" के सुपर-डुपर हिट होने के बाद मैंने बड़ी सावधानी से और सोच-समझकर फिल्में साइन की, इसलिए मेरी दूसरी फिल्म आने में थोड़ा वक्त लग गया। सोनाक्षी के हाथ में आई ये चारों फिल्में एक-दूसरे से खासी अलग हैं। "राउडी राठौर" जहाँ तेलुगु फिल्म "विक्रमारकुडू" का रीमेक है, वहीं "जोकर" थ्रीडी फिल्म होगी और "सन ऑफ सरदार" भी हॉलीवुड से प्रेरणा लेकर बनी तेलुगु फिल्म "मयार्दा रमन्ना" का रीमेक है। इन अलग फिल्मों में सोनाक्षी भी अलग-अलग रूप में नजर आएंगी। "जोकर" में वे एक एनआरआई लड़की की भूमिका में हैं, तो "राउडी राठौर" में एक बिहारी लड़की का किरदार निभा रही हैं। "सन ऑफ सरदार" में वे पंजाबन बनी हैं और "लुटेरा" में वे बंगाली लड़की के लटके-झटकों के साथ नजर आएँगी। सोनाक्षी का कहना है कि एक एक्टर को इतने विविध तरह के किरदार निभाने का मौका मिले, इससे मजेदार बात और क्या होगी? वे खुद को भाग्यशाली मानती हैं, जो उन्हें इंडस्ट्री के योग्य निर्देशकों के साथ काम करने का मौका मिला। "
लुटेरा" में सोनाक्षी पहली बार रणवीर सिंह के साथ काम कर रही हैं। वे कहती हैं कि इस फिल्म में रणवीर के साथ काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड हूं। "
दबंग" में सोनाक्षी ने सलमान खान के साथ काम किया और वे उम्र में उनसे काफी अधिक बड़े हैं। "सन ऑफ सरदार" में अजय देवगन और "राउडी राठौर" व "जोकर" में अक्षय कुमार तो सोनाक्षी से लगभग दोगुनी उम्र के हैं। अब रणवीर सिंह ऐसे पहले सह-कलाकार होंगे जो सोनाक्षी की पीढ़ी के हैं। इस पर सोनाक्षी का कहना है कि मैंने जिन सितारों को साथ काम किया है वे सब सुपरस्टार हैं। अब वे "फोर्टी प्लस" हों या "माइनस", मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। मुझे तो इस बात की खुशी है कि उन सबके साथ काम करने का मौका मिला। सोनाक्षी को रणवीर सिंह का "बैंड बाजा बारात" में काम बहुत पसंद आया था और उन्होंने उसके लिए रणवीर की काफी तारीफ भी की, लेकिन उनकी इस तारीफ को मीडिया में गलत तरह से उछाला गया। मीडिया के इस रवैये से सोनाक्षी काफी खफा भी हैं। सोनाक्षी का कहना यदि कोई अच्छा काम करता हैं तो उसकी तारीफ की ही जानी चाहिए। मैं अभी भी अपने स्टेटमेंट पर कायम हूं कि रणवीर एक प्रतिभाशाली एक्टर हैं और उनके साथ काम करने का अनुभव शानदार होगा।कहा जा रहा है कि "लुटेरा" एक "नॉन-कमर्शियल" फिल्म होगी। वे बताती हैं कि जब निर्देशक विक्रमादित्य मोटवाने ने इस फिल्म की स्क्रिप्ट उन्हें सुनाई तो उनकी आँखों में आँसू आ गए। यदि किसी कहानी को सुनकर आप इतने भावुक हो जाएँ तो मुझे लगता कि किसी फिल्म को करने के लिए यह कारण पर्याप्त है। वे बताती हैं कि इस फिल्म को बड़ी ही खूबसूरती से लिखा गया है, यह एक अलग तरह की फिल्म है। सोनाक्षी को अलग तरह की फिल्में तो करना पसंद है लेकिन वे "द डर्टी पिक्चर" जैसी लीक से हटकर फिल्म में काम करना पसंद नहीं करेंगी। उनका कहना है कि अभी तो इंडस्ट्री में मेरी शुरूआत ही है और फिर यहांॅ काम करने को लेकर मेरी कुछ सीमाएं हैं। इस वजह से मैं शायद इस तरह के रोल न करूँ, पर विद्या ने वाकई इस फिल्म में बहुत अच्छा काम किया है। "
डर्टी" न सही, सोनाक्षी कोई "क्लीन" और बढ़िया अभिनय वाली फिल्म ही दिखा दें, 2012 में उनके प्रशंसकों को उनसे इतनी उम्मीदें तो होंगी!