Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अजय देवगन-सोनाक्षी सिन्हा को गोल्डन केला अवॉर्ड

हमें फॉलो करें अजय देवगन-सोनाक्षी सिन्हा को गोल्डन केला अवॉर्ड
, शनिवार, 30 मार्च 2013 (20:32 IST)
नई दिल्ली। पांचवें सालाना गोल्डन केला अवॉर्ड के मौके पर हिंदी फिल्म 'सन ऑफ सरदार' में मुख्य भूमिका अदा कर चुके बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा को साल 2012 का बदतरीन अदाकार चुना गया है जबकि शिरीष कुंदर के निर्देशन में बनी फिल्म जोकर को सबसे घटिया फिल्म करार दिया गया है। कुंदर को सबसे घटिया निर्देशक का सम्मान दिया गया है।

PR
कुंदर को थप्पड़ लगाने की घटना की वजह से शाहरुख खान को खासतौर पर 'सुपरहिट ऑफ 2012' से नवाजा गया। 'बेटा तुमसे न हो पाएगा' श्रेणी में भी कुंदर को विजेता घोषित किया गया।

गोल्डन रैस्पबेरी अवॉर्ड की तर्ज पर दिया जाने वाला गोल्डन केला अवॉर्ड सबसे बदतरीन, घटिया फिल्म, अदाकार, निर्देशक आदि को दिया जाता है।

सलमान खान अभिनीत दबंग 2 को 2012 के सबसे घटिया सीक्वल श्रेणी में चुना गया जबकि लगातार झुंझलाहट पैदा करने वाली और भयंकर सीक्वल फिल्में बनाने का ठीकरा भट्ट कैंप पर फोड़ा गया।

गोल्डन केला अवॉर्ड के संस्थापक जतिन वर्मा ने कहा कि हम पिछले पांच साल से ऐसा कर रहे हैं क्योंकि हम सिनेमा से प्यार करते हैं। हम इससे पैसे नहीं कमाते। (भाषा)

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi