Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

किरदारों से संतुष्ट नहीं हैं ओम पुरी

हमें फॉलो करें किरदारों से संतुष्ट नहीं हैं ओम पुरी
हिन्दी सिनेमा में अपने द्वारा निभाए गए विविधतापूर्ण किरदारों की वजह से चर्चित अभिनेता ओम पुरी उन्हें मिल रहे किरदारों से संतुष्ट नहीं हैं और 200 से भी अधिक फिल्मों में काम करने के बाद भी उन्हें लगता है कि उनके जैसे कलाकारों के लिए भूमिका की कमी है।

PR


दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके 60 वर्षीय पुरी ने कहा, ‘‘दमदार किरदारों की रचना अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान जैसे सुपरस्टारों के लिए की जाती है और हम जैसे अभिनेताओं को सिर्फ सामान्य किरदारों तक ही सीमित रखा जाता है।’’ उन्होंने कहा कि वह फिल्मों में मुख्य भूमिकाएँ निभाना चाहते हैं।

आक्रोश और अर्धसत्य जैसी फिल्मों से शुरुआत में ही अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके पुरी का मानना है कि हिन्दी सिनेमा जगत, सिनेमा निर्माण के विविध आयामों से अछूता है और आज भी नाच-गाने से भरपूर मसाला फिल्में ही बना रहा है। पुरी का कहना है कि इसी कारण उनके जैसे कलाकारों के लिए विकल्प काफी सीमित हैं।

हालाँकि पुरी कहते हैं कि आज भी हिन्दी सिनेमा जगत में विशाल भारद्वाज, राजकुमार हिरानी और फरहान अख्तर जैसे कुछ प्रतिभावान निर्देशक मौजूद हैं जिनके साथ वे काम करना चाहते हैं।(भाषा)

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi