Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खास उद्देश्य लिए कान गई थीं नंदिता दास

हमें फॉलो करें खास उद्देश्य लिए कान गई थीं नंदिता दास
अभिनेत्री निर्देशक नंदिता दास उर्दू में लघु कथाएं लिखने वाले प्रसिद्ध कहानीकार सआदत हसन मंटो पर आधारित अपनी आगामी फिल्म के लिए निर्माताओं और फाइनेंसरों की तलाश के मकसद से हाल में संपन्न कान फिल्मोत्सव में गई थीं। अभिनेत्री इससे पहले दो बार जूरी के सदस्य के रूप में कान फिल्मोत्सव में शिरकत कर चुकी हैं लेकिन इस बार वह एक खास मकसद से वहां गई थीं। 
नंदिता ने कहा कि इस बार फिल्मोत्सव में वह केवल दो फिल्में देख पाईं। वे कहती हैं ‘‘इस बार मैं एक खास मकसद से वहां गई थी और उसी पर ध्यान केंद्रित करना चाहती थी। इस बार मुझे मंटो पर आधारित अपनी आगामी फिल्म के लिए निर्माताओं और फाइनेंसरों की तलाश करनी थी। मंटो दिमाग और दिल के बीच के रिश्तों में विश्वास करते थे और उन्होंने राष्ट्रीय पहचान एवं सीमाओं को खास तवज्जो नहीं दी।' 
 
नंदिता ने कहा, ‘‘इसलिए कई सहयोगियों से साथ मिलकर एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म बनाना मंटो की विचारधारा पर काम करने की तरह है। दरअसल इसीलिए मैं यह भी चाहती हूं कि इस फिल्म से कोई पाकिस्तानी निर्माता जुड़े।’’ 
 
नंदिता मंटो पर फिल्म बनाने के विचार पर पिछले 10 वर्षों से अधिक समय से काम कर रही हैं। वह ‘‘फिराक’’ फिल्म के निर्माण से भी पहले से इस फिल्म पर काम कर रही हैं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi