Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सलमान खान ने किया 'रोर : टाइगर्स ऑफ सुंदरवन' का प्रमोशन

हमें फॉलो करें सलमान खान ने किया 'रोर : टाइगर्स ऑफ सुंदरवन' का प्रमोशन
WD
बॉलीवुड सुपरस्‍टार सलमान खान ने हाल ही में कमल सदाना द्वारा निर्देशित और आबिस रिज़वी द्वारा निर्मित फिल्‍म 'रोर : टाइगर ऑफ सुंदरवन' के ट्रेलर को लॉन्‍च किया। सुंदरवन के घने जंगलों में फिल्‍माई गई यह फिल्‍म जंगल के टाइगर्स पर आधारित कहानी है।

फिल्‍म में मानव और पशु के बीच के इस परस्‍पर संघर्ष को दर्शाया गया है। फिल्‍म 800 वीएफएक्‍स शॉट्स में शूट की गई है और इसके लिए बेहतरीन विज़अल के साथ उच्‍च गुणवत्‍ता के ध्‍वनि प्रभावों का उपयोग किया गया है।

लॉस एंजेलिस के माइकल वाट्सन ने फिल्‍म के फोटोग्राफी निर्देशक के तौर पर काम किया है। माइकल इससे पहले हॉलीवुड मूवी 'द क्‍यूरियस केस ऑफ बैंजामिन बटन' के लिए कार्य किया है। फिल्‍म की एडिटिंग में वी‍एफएक्‍स टीम को 12 महीनों का समय लगा।

इस समय फिल्‍म के निर्माता फिल्‍म का प्रमोशन आगमेंटेड रिएलिटी तकनीक की सहायता से विभिन्‍न कॉलेज और मॉल आदि में कर रहे हैं। 'रोर : टाइगर्स ऑफ सुंदरवन' 19 सितंबर को रिलीज़ होने जा रही है।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi