वर्ष 2007 समाप्त होने में कुछ दिन बाकी है और अब बॉलीवुड में पुरस्कारों के मौसम की शुरूआत हो चुकी है। पिछले कुछ वर्षों से इतने सारे पुरस्कार आरंभ हो गए हैं कि याद रखना मुश्किल है। इस वर्ष के वी. शांताराम पुरस्कार के लिए सितम्बर 2006 से अगस्त 2007 के बीच प्रदर्शित सभी भाषाओं की फिल्मों पर गौर किया गया। इन फिल्मों में ‘चक दे इंडिया’ का दावा सबसे मजबूत था और उसे ही श्रेष्ठ फिल्म का स्वर्ण पदक दिया गया। शाहरुख खान को इस फिल्म के लिए श्रेष्ठ कलाकार का पुरस्कार मिला। निर्देशक शिमीत अमीन को भी इस फिल्म के लिए पुरस्कार मिला। पिछले वर्ष प्रदर्शित हुई ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ को श्रेष्ठ कहानी, श्रेष्ठ पटकथा और श्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार मिला।
यशराज फिल्म्स के चेअरमेन यश चोपड़ा ने कहा कि हमें ‘चक दे इंडिया’ पर गर्व है। इस सम्मान ने हमें और अच्छी फिल्म बनाने के लिए प्रेरित किया है।
शाहरुख ने अपने पुरस्कार का खाता खोल लिया है। उम्मीद की जा रही है कि इस वर्ष के सारे पुरस्कार उनकी ही झोली में जाएँगे। आखिर ‘चक दे इंडिया’ और ‘ओम शांति ओम’ जैसी दो सुपरहिट फिल्में जो उन्होंने दी हैं।