Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मौका मिला तो जरूर बनूंगा अतुल्य भारत का एम्बेसेडर: अक्षय

हमें फॉलो करें मौका मिला तो जरूर बनूंगा अतुल्य भारत का एम्बेसेडर: अक्षय
बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से जाने जाने वाले अक्षय कुमार ने कहा कि अगर मौका मिला तो वह अतुल्य भारत के ब्रांड एम्बेसेडर जरूरर बनना चाहेंगे।
 
इस शुक्रवार को रिलीज हो रही फिल्म ‘एअरलिफ्ट’ के प्रचार में जुटे अक्षय ने कहा कि अतुल्य भारत का ब्रांड एम्बेसेडर बनना किसी भी भारतीय के लिए भी गर्व की बात है और अगर मौका मिला तो वह जरूर बनेंगे।
 
गौरतलब है कि आमिर खान के अतुल्य भारत के ब्रांड एम्बेसेडर से हटने के बाद मंत्रालय अब नए ब्रांड एम्बेसेडर की तलाश में है।
 
अक्षय ने कहा कि सरकार को आगे आकर ऐसे फिल्मकारों की मदद करनी चाहिए जो देशभक्ति फिल्म से जुड़े हो या फिर अपनी फिल्मों के जरिए देश की साकारात्मक छवि पेश करते हों।
उन्होंने कहा, 'अमेरिका में बनने वाली फिल्मों में 70 प्रतिशत ऐसी फिल्में होती है जिसमें यह दिखाया जाता है कि वह दुनिया के सबसे ताकतवर देश होने के साथ-साथ सबसे अच्छा देश है। अगर उनकी फिल्मों में एलियन से हमला हो रहा है तो वे पूरी दुनिया को वही बचा रहे होते हैं और किसी और तरीके का हमला होता है तब भी वही बचाते हैं। मुझे खुशी होती है कि वो फिल्मों में अपने देश को इस तरह से पेश करते हैं। उन्हें सरकार की तरफ से भी ऐसी फिल्में बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।'
 
उन्होंने कहा, 'मैं चाहता हूं कि हमारे देश में ऐसी फिल्में बनें जिसमें देश का गुणगान हो, इसके लिए सरकार को भी ऐसे फिल्मकारों की मदद करनी चाहिए जो देश भक्ति की फिल्में बनाते हैं। मैं तो चाहता हूं की हम ऐसी फिल्म बनाएं जिसमें हम अमेरिकियों को बचा रहे हो। अक्षय ने कहा कि ऐसा कई बार हुआ है कि भारतीय सेना और भारतीयों ने दूसरे देशों में विदेशी नागरिकों को बचाया हैं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi