Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बाबूजी की कविता पर विवाद... कुमार विश्वास भेज रहे हैं अमिताभ बच्चन को 32 रुपये

हमें फॉलो करें बाबूजी की कविता पर विवाद... कुमार विश्वास भेज रहे हैं अमिताभ बच्चन को 32 रुपये
, बुधवार, 12 जुलाई 2017 (19:28 IST)
आम आदमी पार्टी के नेता और कवि कुमार विश्वास ने एक कार्यक्रम में हरिवंश राय बच्चन की एक कविता पढ़ी। 'नीड़ का निर्माण' नामक कविता का पाठ करने वाला वीडियो कुमार विश्वास ने यू-ट्यूब पर अपलोड कर दिया।

ट्विटर के जरिये यह बात हरिवंश राय बच्चन के बेटे अभिनेता अमिताभ बच्चन तक पहुंची और वे नाराज हो गए। उन्होंने फौरन ‍ट्वीट किया कि यह कॉपीराइट का उल्लंघन है और कानूनी नोटिस भेज दिया। कहा जाता है कि इस नोटिस में उन्होंने यू-ट्यूब के जरिये होने वाली कमाई वापस करने की बात भी कही। 
 
अमिताभ को यह पसंद नहीं कि उनके पिता की रचना बगैर उनके इजाजत के पब्लिक प्लेटफॉर्म पर कोई पढ़े और उससे पैसा कमाए। अमिताभ ने यह कॉपीराइट केस को वापस लेने से भी मना कर दिया। 
webdunia
आखिरकार कुमार विश्वास को पीछे हटना पड़ा। उन्होंने वीडियो हटा दिया। वे ट्वीट करते हैं कि सारे कवियों के परिवार से उन्हें प्रशंसा मिली, लेकिन आपसे (अमिताभ) नोटिस मिला। बाबूजी को ट्रिब्यूट वाला वीडियो हटा रहा हूं। 32 रुपये भी भेज रहा हूं जिनकी आपने मांग की थी। प्रणाम। 
 
आम लोगों की प्रतिक्रिया अमिताभ के खिलाफ है। वे इसे बिग बी की बचकानी हरकत मानते हुए कह रहे हैं कि कुमार विश्वास ने कुछ गलत नहीं किया है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दद्दू का दरबार : जनता का न्याय