Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कैसी है 'फैंटम' की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत?

हमें फॉलो करें कैसी है 'फैंटम' की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत?
फैंटम में दर्शकों की दिलचस्पी सैफ अली खान के कारण कम और कबीर खान के कारण ज्यादा है जिन्होंने हाल ही में 'बजरंगी भाईजान' जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी दी है। जबकि सैफ अली खान की पिछली तीन फिल्में (हैप्पी एंडिंग, बुलेट राजा और हमशकल्स) बुरी तरह फ्लॉप रही थी। सैफ की गिरती स्टार वैल्यू का खामियाजा 'फैंटम' को भी उठाना पड़ा है जिसकी ओपनिंग प्रभावित हुई है। पहले दिन हीरो की ही जिम्मेदारी रहती है कि वह भीड़ खींचकर सिनेमाघर लाए, लेकिन सैफ यह कारनाम करने में असफल रहे हैं। 
फिल्म की ओपनिंग लगभग बीस प्रतिशत रही है। मुंबई, दिल्ली, कोलकाता जैसे बड़े शहरों में ओपनिंग थोड़ी बेहतर है जबकि छोटे शहरों में हालात बुरे हैं। सिंगल स्क्रीन की तुलना में मल्टीप्लेक्स में हालात बेहतर हैं। उम्मीद है कि शाम को भीड़ बढ़ेगी। फिर भी पहले दिन का आंकड़ा लगभग 6 करोड़ रुपये के आसपास रहेगा जो कि फिल्म की लागत को देखते हुए कम है। राखी और रविवार की छुट्टी का लाभ फिल्म को मिल पाता है या नहीं, आने वाले दिनों में पता चलेगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi