Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

RECORD : सलमान की फिल्म 500 करोड़ पार

हमें फॉलो करें RECORD : सलमान की फिल्म 500 करोड़ पार
सलमान खान ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है जो अब तक कोई बॉलीवुड का हीरो नहीं कर पाया है। एक वर्ष में उनकी फिल्मों ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर पांच सौ करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है। 2015 में उनकी दो फिल्में 'बजरंगी भाईजान' और 'प्रेम रतन धन पायो' प्रदर्शित हुईं। 
बजरंगी भाईजान ने 320.34 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया जबकि खबर लिखे जाने तक प्रेम रतन धन पायो का कलेक्शन 193.22 करोड़ रुपये हो चुका है। दोनों का योग होता है 513.56 करोड़ रुपये। संभव है कि यह योग 550 करोड़ रुपये तक पहुंच जाए क्योंकि प्रेम रतन धन पायो आने वाले दिनों में सिनेमाघर में कलेक्शन करती रहेगी। इतना कलेक्शन एक कैलेंडर वर्ष में किसी भी बॉलीवुड हीरो की फिल्म ने नहीं किया। 
 
इसके पहले सलमान की फिल्मों ने 2012 में सबसे ज्यादा कलेक्शन किया था। एक था टाइगर (198.78 करोड़ रुपये) और दबंग 2 (155 करोड़ रुपये) ने मिलकर 353.78 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। 
 
आमिर खान की यदि वर्ष में दो फिल्में रिलीज हों तो वे यह कीर्तिमान आसानी से भंग कर सकते हैं। 
 
वैसे एक हीरोइन इन सभी हीरो से आगे हैं। उसकी फिल्मों ने एक कैलेंडर वर्ष में 600 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया है। कौन है ये हीरोइन... जानने के लिए अगले पेज पर क्लिक करें। 
 

इस हीरोइन का नाम है दीपिका पादुकोण। उनकी चार फिल्मों (रेस 2, ये जवानी है दीवानी, चेन्नई एक्सप्रेस और गोलियों की रासलीला रामलीला) ने वर्ष 2013 में 632.48 करोड़ रुपये का कलेक्शन भारत से किया था। इस रिकॉर्ड को तोड़ने में तो अच्छे-अच्छे हीरो को पसीने आ जाएंगे। 
webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi