Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

धारदार हो सकती है मेघना गुलजार की 'तलवार'

हमें फॉलो करें धारदार हो सकती है मेघना गुलजार की 'तलवार'
, बुधवार, 2 सितम्बर 2015 (16:26 IST)
मेघना गुलजार ने हाल ही में अपनी फिल्म 'तलवार' का ट्रेलर रिलीज किया। फिल्म नोएडा में 2008 में हुए आरूषि तलवार हत्याकांड से प्रेरित है और इस घटनाक्रम के तीन अलग पहलुओं को उभारती है। यह फिल्म इन कारणों से दिलचस्पी जगाती है। 
1. आरूषि तलवार केस : 2008 में मीडिया में जमकर खबरें आईं जब एक टीनएज लड़की और इस परिवार के नौकर की हत्या कर दी गई। फिल्म के लिए जबरदस्त रिसर्च करके इसके अलग पहलुओं को सामने लाया जा रहा है। 
 
2. जबरदस्त टीम : फिल्म से कई नामी लोग जुड़े हैं। इरफान खान, कोंकणा सेन शर्मा जहां कलाकार के तौर पर हैं वहीं मेघना गुलजार ने निर्देशन किया है। इरफान तो फिल्म में काम करने हेतु इसलिए तैयार हुए क्योंकि उन्हें फिल्म की सशक्त कहानी बहुत पसंद आ गई थी। 
 
3. विशाल भारद्वाज का रिसर्च : ओमकारा, कमीने और हैदर जैसी फिल्मों से दर्शकों को सीरियस सिनेमा दिखाने वाले काबिल निर्देशक विशाल भारद्वाज ने इस फिल्म के लिए रिसर्च की जिम्मेदारी संभाली है। वह फिल्म के निर्माता हैं और इससे साबित होता है कि फिल्म की कहानी पर उनके जबरदस्त विश्वास है। 
 
4. ट्रेलर : ट्रेलर रिलीज के बाद से सभी को बहुत पसंद आया है। ट्रेलर के बाद फिल्म में रूचि बहुत अधिक बढ़ जाती है और ट्रेलर से साफ साबित होता है कि फिल्म में इस घटनाक्रम को नजदीक से जाना गया है।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi