Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उंगली गैंग के लिए कर दिखाने का समय

हमें फॉलो करें उंगली गैंग के लिए कर दिखाने का समय
धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'उंगली' में एक आम इंसान के  दैनिक जीवन में आने वाली समस्याओं को रोचकपूर्ण ढंग से उठाया गया है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे पांच दोस्तों का एक गैंग एक मुट्ठी की पांच उंगलियों की तरह साथ मिलकर इन समस्याओं का सामना करने के लिए उठ खड़ा होता है। इस गैंग में इमरान हाशमी, कंगना रनौट, रणदीप हुड्डा, अंगद बेदी और नील भूपालम शामिल हैं। संजय दत्त और नेहा धुपिया ने भी फिल्म में खास भूमिकाएं निभाई हैं। 
 
फिल्म का विषय बहुत ही संवेदनशील और प्रासंगिक है। फिल्म के निर्देशक पर इसके साथ न्याय करने का भारी दबाव था। रेंसिल डिसिल्वा, जिन्होंने फिल्म 'रंग दे बसंती' की स्क्रिप्ट तैयार की थी, इस फ़िल्म के निर्देशक हैं। वह महसूस करते हैं कि वर्तमान पीढ़ी बहुत अलग है और युवा चीजों को अपने हाथ में लेना चाहते हैं। 
निर्देशक डिसिल्वा के अनुसार "रंग दे बसंती' लिखने के दस साल के बाद उन्होंने समझा कि मोमबत्ती मार्चेस से भी कोई परिणाम हासिल नहीं होता। ज्यादा से ज्यादा मीडिया में कोई भी मुद्दा उछाला जाता है पर जल्दी ही सब कुछ भूला दिया जाता है। अब समय कुछ करके दिखाने का है।
 
निर्माता करण जौहर को लगता है कि गंभीर विषय पर बने होने के बावजूद फिल्म का मनोरंजन पक्ष काफी ताकतवर है। उंगली 28 नंवबर को रिलीज होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi