Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कब बनेगी ‘कुरबानी’?

हमें फॉलो करें कब बनेगी ‘कुरबानी’?
फिरोज खान अपने करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘कुरबानी’ (1980) का रीमेक बनाना चाहते थे। उन्होंने अपने रोल के लिए बेटे फरदीन और विनोद खन्ना वाली भूमिका के लिए सैफ अली खान का चयन कर लिया था। खुद अमजद वाला किरदार निभाने वाले थे और हॉट ज़ीनत अमान वाली भूमिका के लिए वे सेक्सी बम मल्लिका शेरावत के नाम पर विचार कर रहे थे।

जब फिरोज की तबीयत खराब रहने लगी तो निर्देशन का जिम्मा उन्होंने संजय गुप्ता को सौंपने का निश्चय किया। संजय गुप्ता ‘काँटे’ और ‘मुसाफिर’ जैसी स्टाइलिस्ट फिल्म बना चुके हैं, जो फिरोज को पसंद आई थीं।

फिरोज खान की तबीयत जब ज्यादा खराब हो गई तो ‘कुरबानी’ का रीमेक भी खटाई में पड़ गया। उनकी मौत के बाद गमगीन फरदीन खान अपने पिता के अधूरे सपने को पूरा करना चाहते हैं।

खबर है कि उनके इस प्रोजेक्ट का जिम्मा अब संजय दत्त ने ‍ले लिया है और वे अपने बैनर तले ‘कुरबानी’ का रीमेक बनाना चाहते हैं। मूल ‘कुरबानी’ में फिरोज खान संजय दत्त को लेना चाहते थे, लेकिन संजय ने फिरोज के प्रस्ताव को नकार दिया था।

संजय दत्त बनाएँ या संजय गुप्ता, फरदीन ने कमर कस ली है कि ‘कुरबानी’ का रीमेक बनकर रहेगा। शायद ‘कुरबानी’ के जरिये फरदीन के करियर में भी नई जान आ जाए। पिछले दो-तीन साल से ‘कुरबानी’ के रीमेक की सिर्फ खबरें ही आ रही हैं, सिने प्रेमी पूछने लगे हैं कि आखिर कब बनेगी ‘कुरबानी’?

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi