गुलजार की कविताओं से सजी ‘दस कहानियाँ’
निर्माता निर्देशक संजय गुप्ता प्रसिद्ध गीतकार और निर्देशक गुलजार के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। वे गुलजार के साथ काम करने का अवसर कई दिनों से तलाश रहे थे। वे जिस तरह की फिल्में बनाते हैं उस खाँचे में शायद गुलजार फिट नहीं बैठते। आखिरकार उन्होंने एक नया रास्ता ढूँढ निकाला। अपनी ताजा फिल्म ‘दस कहानियाँ’ की दस कहानियों के लिए उन्होंने गुलजार को कविता लिखने को राजी कर लिया। गुलजार की ये कविताएँ फिल्म की ऑडियो कैसेट में शामिल की जाएगी। गुलजार ने हर कहानी के लिए एक कविता लिखी है। कविता को स्वर फिल्म के कलाकारों नाना पाटेकर, नसीरूद्दीन शाह, दिया मिर्जा, संजय दत्त, अमृता सिंह, अनुपम खेर, सुधांशु पांडे, नेहा धूपिया और मनोज बाजपेयी ने दिया हैं। कविताओं का बैकग्राउंड म्यूजिक बप्पी लाहिरी ने दिया है। ‘दस कहानियाँ’ को 6 निर्देशकों ने निर्देशित किया है। चार संगीतकारों ने संगीत दिया है और 25 अभिनेताओं ने इसे अपने अभिनय से सजाया है। यह फिल्म 7 दिसम्बर को प्रदर्शित होगी।