फिल्म वालों को आम जिंदगी की घटनाओं से भी फिल्म बनाने की प्रेरणा मिलती है। निठारी में जिस बर्बरता के साथ मासूम बच्चों की हत्या की गई थी, वैसी कल्पना तो कोई लेखक भी नहीं कर सकता। निर्माता संजीव कुमार मेढ और हरीश जे. गुप्ता इस घटना पर ‘डी-5’ नामक फिल्म बनाने जा रहे हैं। लेखन और निर्देशन का काम योगी को सौंपा गया है। मनिंदर सिंह का किरदार रजा मुराद निभाने जा रहे हैं, जबकि सुरिंदर की भूमिका में गोपाल सिंह नजर आएँगे। इस भूमिका को पाकर रजा मुराद अपने आपको उत्साह से भरा हुआ महसूस कर रहे हैं। रजा मुराद ने कभी सोचा भी नहीं था कि वे परदे पर मनिंदर का किरदार निभाएँगे।
वे कहते हैं कि उन्होंने उस अपराधी के हाव-भाव बड़े गौर से देखे थे, जो अभिनय करते समय उन्हें काम आएँगे। रजा का कहना है कि इस फिल्म से सभी माता-पिताओं को बच्चों की रक्षा करने की सीख मिलेगी।
फिल्म जल्द ही फ्लोर पर जाने वाली है। इसकी शूटिंग मात्र दो महीने में खत्म हो जाएगी। फिल्म को 2008 के शुरुआत में प्रदर्शित करने की योजना है।