ज़ी टीवी पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘सारेगामापा चैलेंज 2005’ के उपविजेता रह चुके हेमचन्द्र का अलबम ‘हेमचन्द्र - द डेब्यू अलबम’ 1 नवंबर को मुंबई में फ्रेंकफिन कंपनी ने जारी किया। इस अवसर पर फिल्म अभिनेत्री दिया मिर्जा, आदेश श्रीवास्तव और हैरी आनंद के अलावा कई लोग उपस्थित थे। आदेश खासतौर से हेमचन्द्र का उत्साह बढ़ाने आए थे। दिया मिर्जा ‘सारेगामापा’ के एक एपिसोड में बतौर सैलिब्रिटी गेस्ट उपस्थित थी और हेमचन्द्र से खासी प्रभावित थी, इसलिए वे भी इस कार्यक्रम में उपस्थित हुई।
‘हॉट, हैंडसम एंड हैप्पनिंग हैदराबादी’ कहे जाने वाले हेमचन्द्र ने पाँच वर्ष की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था। उन्होंने कई देशों में परफॉर्म किया और हिंदी, तमिल, तेलुगु और असमी फिल्मों में गाने गाएँ।
हेमचन्द्र का गाना सुनकर एक बार संगीतकार आदेश श्रीवास्तव ने कहा था कि इसके गाने सुनकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए। उम्मीद है कि उनके इस अलबम के आठ गीतों को सुनकर श्रोताओं के भी रोंगटे खड़े हो जाएँगे।