Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

‘तेरे बगैर’ : मदन मोहन का अलबम

Advertiesment
हमें फॉलो करें ‘तेरे बगैर’ : मदन मोहन का अलबम
PR
संगीतकार मदन मोहन के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है कि उनके 85वें जन्मदिवस (25 जून) के अवसर पर उनका एक अलबम ‘तेरे बगैर’ जारी हुआ। इसमें उनके द्वारा संगीतबद्ध 15 गाने संगीत प्रेमियों के जीवन में मधुरता घोलेंगे। ये सभी गाने अलग-अलग मूड के हैं।

14 जुलाई 1975 को मदन मोहन अचानक इस दुनिया से चल बसे। वे अपने पीछे कई धुनें छोड़ गए, जिनकी रिकॉर्डिंग नहीं हुई थी। ये धुनें टेप में कैद थीं। प्रसिद्ध निर्देशक यश चोपड़ा ने 30 वर्ष बाद फिल्म ‘वीर ज़ारा’ में कुछ का उपयोग किया और ‘वीर ज़ारा’ का संगीत लोकप्रिय हुआ।

मदन मोहन द्वारा संगीतबद्ध कुछ फिल्में अधूरी रह गईं, कुछ बंद हो गईं। इस वजह से उनके कुछ गीत दुनिया के सामने नहीं आ पाए। ऐसे गानों का संग्रह ‘तेरे बगैर’ में किया गया है, जिसमें से 5 तो पहले कभी नहीं सुने गए। इन गीतों की धुन मदन मोहन ने उस समय बनाई थी, जब वे अपने करियर के शिखर पर थे। वायआरएफ म्यूजिक की यह पहल प्रशंसनीय है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi