Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एंटरटेनमेंट की कहानी

हमें फॉलो करें एंटरटेनमेंट की कहानी
बैनर : टिप्स म्युजिक फिल्म्स, पेन इंडिया प्रा.लि.
निर्माता : रमेश एस. तौरानी, जयंतीलाल गाडा
निर्देशक : साजिद-फरहाद
संगीत : सचिन-जिगर
कलाकार : अक्षय कुमार, तमन्ना भाटिया, कृष्णा अभिषेक, जॉनी लीवर, प्रकाश राज, मिथुन चक्रवर्ती
रिलीज डेट : 8 अगस्त 2014

PR


एंटरटेनमेंट एक कॉमेडी फिल्म है। यह कहानी है अखिल लोखंडे नामक एक शख्स की जिसकी अजीबो-गरीब किस्मत उसे कभी हंसाती है तो कभी रुलाती है।

कहानी की शुरूआत में अखिल अपने पिता के इलाज के लिए दौड़-धूप करता है, लेकिन हकीकत यह रहती है कि उसके पिता को आराम की जिंदगी पसंद है और इसीलिए वह बीमारी का नाटक कर रहे हैं। अखिल का पिता यह बात एक नर्स को बताते हैं। अखिल को यह जान बड़ा झटका लगता है जब उसे पता चलता है कि उसका पिता उसका असली पिता नहीं है। बल्कि इस शख्स ने उसे ट्रेन में सिर्फ इसलिए गोद लिया था ताकि उसे ट्रेन की एक दुर्घटना का ज्यादा मुआवज़ा मिल सके।

कहानी में एक नया मोड़ तब आता है जब अखिल को पता लगता है कि उसके असली पिता और कोई नहीं बल्कि एक रईस हीरा व्यापारी पन्नालाल जौहरी है। अखिल यह बात अपने दोस्त कृष्णा को बताता है। कृष्णा उसे जानकारी देता है कि पन्नालाल जौहरी की मौत हो गई है।

अखिल की मां को उसके पिता पन्नालाल ने धोखा दिया था इसलिए वह उससे नफरत करता है, लेकिन जायदाद पाने के लालच में अपने पिता के अंतिम संस्कार में पहुंच घड़ियाली आंसु बहाता है।

इस बात को जब अखिल अपनी गर्लफ्रैंड के बाप को बताता है तो वह उसे मस्का लगाने लगता है और उसे अपने 'जिगर का टुकड़ा' बताने लगता है।

webdunia
PR

अखिल को पता चलता है कि उसके असली पिता पन्नालाल जौहरी ने अपनी सारी दौलत अपने वफादार कुत्ते 'एंटरटेनमेंट' के नाम की है। अब अखिल किसी तरह से इस कुत्ते को अपने रास्ते से हटाने की कोशिश में जुट जाता है।

कहानी और भी दिलचस्प तब हो जाती है जब अखिल को पता लगता है कि उसके पिता के दो भाई करण-अर्जुन भी इस जायदाद अपना हक जमाने की कोशिश कर रहे हैं।

webdunia
PR

अखिल के पिता के यह दोनों भाई जानते हैं कि कुत्ते की जिंदगी बमुश्किल 12 साल की होती है। इसलिए वे अखिल को जान से मारने का प्रयास करते हैं, लेकिन यह कुत्ता यानि एंटरटेनमेंट अखिल की जान बचा लेता है।

अखिल को यह एहसास होता है कि अपने लालच के चलते वह बेजुबान जानवर को मारने चला था। इसलिए वह 'एंटरटेनमेंट' का दोस्त बन जाता है।

webdunia
PR

अखिल कहानी के विलेन यानि करण-अर्जुन से कैसे निपटता है? क्या कहानी के अंत में कुत्ता मर जाता है? आखिरकार यह दौलत किसे हासिल होती है? इन सारे सवालों के जवाब मिलेंगे 'एंटरटेनमेंट' में।

webdunia
PR

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi