Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

द हंड्रेड-फुट जर्नी की कहानी

हमें फॉलो करें द हंड्रेड-फुट जर्नी की कहानी
निर्माता : स्‍टीवन स्‍पीलबर्ग
निर्देशक : लेज़ हेल्‍स्ट्रॉम
कलाकार : ओम पुरी, जूही चावला, मनीष दयाल, कार्लेट ले बॉन, हेलन मिरन
रिलीज डेट : 8 अगस्त 2014

''द हंड्रेड-फुट जर्नी'' एक कुक हसन कदम (मनीष दयाल) की कहानी है, जो पाक-संबंधी कला में माहिर है। हासन अपना देश भारत से आकर दक्षिण फ्रांस के एक कस्‍बे में जाकर बस जाता है। हासन यहां अपने परिवार के साथ रहता है, जिसके मुखिया उसके पिता (ओम पुरी) हैं।

हासन का घर एक खूबसूरत जगह स्‍थित है, जो एक भारतीय रेस्‍टोरेंट के लिए अनुकूल जगह है। लेकिन यहां मौजूद एक सांस्‍कृतिक फ्रेंच रेस्‍टोरेंट की मालकिन को इसकी भनक लगती है। अपने रेस्‍टोरेंट का प्रतिद्वंदी समझकर फ्रेंच रेस्‍टोरेंट द्वारा इस भारतीय रेस्‍टोरेंट का विरोध किया जाता है।

PR


इन दोनों रेस्‍टोरेंट के बीच का यह झगड़ा चलता रहता है। लेकिन अचानक हासन इस फ्रेंच रेस्‍टोरेंट की एक शेफ मार्गरिटा और क्‍लासिक फ्रेंच पाक-कला के प्रति आकर्षित होने लगता है।

आगे चलकर परिस्‍थितियां कुछ ऐसी होती है कि इस रेस्‍टोरेंट में भारतीय और फ्रेंच दोनों संस्‍कृति के व्‍यंजन परोसे जाने लगते हैं। रेस्‍टोरेंट की मालकिन हासन को अपने रेस्‍टोरेंट में बतौर शेफ काम देती हैं।

फिल्‍म ज़बान के उन ज़ायकों की कहानी है, जो संस्‍कृतियों से परे दिलों को जोड़ती है।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi