Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ज़ेड प्लस की कहानी

हमें फॉलो करें ज़ेड प्लस की कहानी
बैनर : मुकुंद पुरोहित प्रोडक्शन प्रा.लि., विस्डम ट्री प्रोडक्शन्स प्रा.लि.
निर्माता : मुकुंद पुरोहित, मंदिरा कश्यप
निर्देशक : चंद्रप्रकाश द्विवेदी 
संगीत : सुखविंदर सिंह, नायब  
कलाकार : आदिल हुसैन, मोना सिंह, मुकेश तिवारी, संजय मिश्रा, कुलभूषण खरबंदा, राहुल सिंह, केके रैना
रिलीज डेट : 28 नवम्बर 2014  
प्रधानमंत्री की कुर्सी खतरे में है। गठबंधन टूट सकता है। समर्थन देने वाली पार्टी का एक नेता पीएम को फोन घूमा कर सलाह देता है कि उसके पास इस स्थिति का एक परफेक्ट सॉल्यूशन है। प्रधानमंत्री को राजस्थान के एक छोटे से शहर फतेहपुर स्थित पीपल वाले पीर की दरगाह पर 'चादर' चढ़ानी होगी, पीर के सम्मान के सिर झुकाना होगा और सरकार बच जाएगी। सांप्रदायिक लोगों से जूझ रहे प्रधानमंत्री का दरगाह जाना ठीक होगा?
शेष कहानी अगले पेज पर... 
webdunia

जब कोई समाधान नहीं निकलता तो प्रधानमंत्री अपनी सरकार बचाने की खातिर पीपल वाले पीर की दरगाह पर जाने का निर्णय लेते हैं। ऊंघता हुआ सा शहर हरकत में आ जाता है। प्रधानमंत्री जो उनके शहर आ रहे हैं। पीएम आते हैं। दरगाह जाते हैं। 'लक बाय चांस' वह असलम नामक पंक्चर वाले से भी मिलते हैं। 
शेष कहानी अगले पेज पर... 
webdunia

देश का शक्तिशाली आदमी समाज के एक कमजोर व्यक्ति से मिलता है। दोनों में बातचीत होती है। पूरा देश उस समय आश्चर्य में पड़ जाता है जब एक पंक्चर वाले को प्रधानमंत्री द्वारा ज़ेड सिक्यूरिटी दी जाती है। इसके बाद शुरू होती है एक ऐसी अनोखी कहानी जिसमें एक आम आदमी ज़ेड सिक्यूरिटी के साथ नजर आता है। 
देखिए फिल्म का ट्रेलर अगले पेज पर... 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi