गांधी टू हिटलर : टकराव दो विचारधाराओं का
बैनर : आम्रपाली मीडिया विजन प्रा.लि. निर्माता : डॉ. अनिल कुमार शर्मानिर्देशक : राकेश रंजन कुमार कलाकार : रघुवीर यादव, नेहा धूपिया, अमन वर्मा, अविजित दत्तरिलीज डेट : 29 जुलाई 2011
सन् 1939 की बात है जब एक तरफ एडोल्फ हिटलर पूर्वी यूरोप पर कब्जा जमाना चाहता था और इसके लिए उसने सारी हदें पार कर दी तो दूसरी तरफ महात्मा गांधी ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ अहिंसा के पथ पर चलते हुए स्वतंत्रता आंदोलन चला रहे थे। हिटलर और गांधी का दुश्मन एक ही था, लेकिन उससे लड़ने के लिए दोनों ने अलग-अलग रास्तों का चुनाव किया। एक दिन गांधी ने हिटलर को पत्र लिखा जिसमें उन्होंने हिंसा का रास्ता छोड़ने की अपील की थी ताकि बेगुनाह लोग मारे ना जाएं। गांधी ने दूसरा पत्र तब लिखा जब हिटलर बुरे दौर से गुजर रहा था और अपने अंडरग्राउंड बंकर में छिपा बैठा था। उसे सिर्फ ईवा ब्राउन पर विश्वास था।