Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गांधी टू हिटलर : टकराव दो विचारधाराओं का

हमें फॉलो करें गांधी टू हिटलर : टकराव दो विचारधाराओं का
बैनर : आम्रपाली मीडिया विजन प्रा.लि.
निर्माता : डॉ. अनिल कुमार शर्मा
निर्देशक : राकेश रंजन कुमार
कलाकार : रघुवीर यादव, नेहा धूपिया, अमन वर्मा, अविजित दत्त
रिलीज डेट : 29 जुलाई 2011

PR


सन् 1939 की बात है जब एक तरफ एडोल्फ हिटलर पूर्वी यूरोप पर कब्जा जमाना चाहता था और इसके लिए उसने सारी हदें पार कर दी तो दूसरी तरफ महात्मा गांधी ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ अहिंसा के पथ पर चलते हुए स्वतंत्रता आंदोलन चला रहे थे।

हिटलर और गांधी का दुश्मन एक ही था, लेकिन उससे लड़ने के लिए दोनों ने अलग-अलग रास्तों का चुनाव किया। एक दिन गांधी ने हिटलर को पत्र लिखा जिसमें उन्होंने हिंसा का रास्ता छोड़ने की अपील की थी ताकि बेगुनाह लोग मारे ना जाएं। गांधी ने दूसरा पत्र तब लिखा जब हिटलर बुरे दौर से गुजर रहा था और अपने अंडरग्राउंड बंकर में छिपा बैठा था। उसे सिर्फ ईवा ब्राउन पर‍ विश्वास था।

webdunia
PR


यह फिल्म दो नेताओं और उनकी विचारधारा के अंतर को रेखांकित करती है। साथ ही इस बात को भी स्थापित करती है कि गांधी की अहिंसा की विचारधारा श्रेष्ठ है। उनका शांति का संदेश आज भी प्रासंगिक है जब दुनिया पर आतंकवाद के काले बादल छाए हुए हैं।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi