Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फिल्म समीक्षा : 'हैप्पी एंडिंग'

हमें फॉलो करें फिल्म समीक्षा : 'हैप्पी एंडिंग'
, शनिवार, 22 नवंबर 2014 (13:10 IST)
सैफ अली खान की 'हैप्पी एंडिंग' जैसी फिल्में कई बार हम देख चुके हैं, लेकिन उम्मीद थी नए प्रस्तुतिकरण की, जिसमें निराशा ही हाथ लगती है। फिल्म की कहानी कुछ यूं है। कहने को तो यूडी (सैफ अली खान) एक लेखक हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों से उन्होंने कुछ भी नहीं लिखा है। उन्हें कुछ प्रेरित ही नहीं कर रहा है कि वे कुछ लिखें। साथ ही दिल लगाने के चक्कर में भी वे उलझे हुए हैं और लड़की ढूंढ रहे हैं। अरमान (गोविंदा) बॉलीवुड का स्टार है। उसकी फिल्में पिट रही हैं। अपनी चमक को बरकरार रखने के लिए वह एक बॉलीवुड स्क्रिप्ट को हॉलीवुड स्टाइल में लिखवाना चाहता है।

सैफ अली खान इस तरह की कई फिल्में कर चुके हैं। 'हैप्पी एंडिंग' में कई जगह आपको 'कॉकटेल' और ' लव आजकल' याद आती है। कहानी में नयापन नहीं है लेकिन स्क्रिप्ट भी बहुत कमजोर है। निर्देशक कृष्णा डीके, राज निदिमोरू ने कहानी में जान पैदा करने की कोशिश की है, लेकिन बात बन नहीं पाई।  

फिल्म का पहला भाग काफी मजेदार है और आप उम्मीद करने लगते हं कि आगे की फिल्म मनोरंजनक होगी, लेकिन इंटरवल के बाद आपकी यह उम्मीदें टूट जाती हैं। फिल्म के दूसरे भाग में यात्रा पर साथ होना और दोनों का साथ अच्छा लगना, फिर प्यार हो जाने तक आकर ठहर जाता है, कई फिल्मों में दिखाया जा चुका है इसलिए दर्शक आसानी से अंदाज़ा लगा सकते हैं कि आगे क्या होगा।

सैफ हैं तो मुख्य भूमिका में लेकिन उनका रोल ठीक से लिखा नहीं गया है। कॉमेडी में सैफ बहुत कम्फर्टेबल हैं और 'हैप्पी एंडिंग' में उन्हें यह मौका मिला था, जिस पर वे चौका लगा सकते थे, लेकिन कमजोर स्क्रिप्ट ने खेल बिगाड़ दिया।  फिल्म में कई मनोरंजक सीन्स तो चलते हैं, लेकिन कहानी आगे नहीं बढ़ती।

फिल्म में गोविंदा अच्छे लगते हैं और उन्हें निर्देशक ने टॉम ब्वॉय के रूप में पेश किया है। उनका काम भी अच्छा है। प्रीति, कल्की और इलियाना ने ठीक ठाक अभिनय किया है। रणवीर शौरी महत्वहीन भूमिका मां थे, लेकिन उन्होंने अपने सीन अच्छक्ष तरह निभाए हैं।  निर्देशक कृष्णा डीके, राज निदिमोरू कहानी को पेश करने में नया नहीं सोच पाए, लेकिन कुछ सीन में उन्होंने हसाने की सफल कोशिश की है। कॉमेडी पर अधिक जोर देने के कारण निर्देशक कृष्णा डीके, राज निदिमोरू फिल्म की स्पीड तेज़ नहीं रख पाए।

बैनर : इल्यूमिनाति फिल्म्स, इरोज इंटरनेशनल
निर्माता : सैफ अली खान, दिनेश विजान, सुनील ए. लुल्ला
निर्देशक : कृष्णा डीके, राज निदिमोरू
संगीत : सचिन जिगर
कलाकार : सैफ अली खान, इलियान डीक्रूज, गोविंदा, रणवीर शौरी, कल्कि कोएचलिन, एंड्रयू नीबोन

रेटिंग : 2/5

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi