Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अंतर महाविद्यालयीन युवा उत्सव आरंभ

8 से 11 नवंबर तक आयोजित होंगी प्रतियोगिताएं

हमें फॉलो करें अंतर महाविद्यालयीन युवा उत्सव आरंभ
छुट्टी के दिन भी विभिन्न कॉलेजों में विद्यार्थी युवा उत्सव की तैयारियों में व्यस्त नजर आए। उद्यान में दोस्तों के साथ प़ढ़ाई करने वाले विद्यार्थी सोमवार को विभिन्न विधाओं की तैयारी कर रहे े। युवा उत्सव में इस वर्ष भ्रष्टाचार से लेकर बाजारवाद जैसे कई ज्वलंत मुद्दों पर युवा अपनी प्रस्तुति देंगे।

प्रतिभागी सुमनसिंह कछावा कहते हैं कि छुट्टी के दिन भी कॉलेज में प्रैक्टिस करने के लिए पूरी टीम इकट्ठा हुई है। युवा उत्सव के लिए हमारी यह फाइनल रिहर्सल है। परीक्षा की तैयारी करने के साथ युवा उत्सव की तैयारी करना थो़ड़ा मुश्किल हुआ है।

प्रतिभागी दिव्यानी उपाध्याय कहती हैं कि हमारे स्किट में हम धूम्रपान के दुष्परिणामों के बारे में युवाओं को आगाह करेंगे। युवा उत्सव में कई टीमें विभिन्न विषयों पर स्किट, माइम आदि की प्रस्तुति देंगी। सुगम संगीत, नृत्य व प्रश्नमंच, कॉर्टूनिंग, रंगोली व पोस्टर मेकिंग जैसी विभिन्न विधाएं आयोजित की जाएंगी।

विजेता नहीं, दल बनेंगे
छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ.राजीव दीक्षित ने बताया कि युवा उत्सव की शुरुआत 8 नवंबर से होगी। इस बार समन्वयकों की बैठकों में अंतर जिला स्तरीय युवा उत्सव के नियमों में बदलाव किया गया। इस वर्ष से अंतर जिला स्तरीय युवा उत्सव में प्रथम व द्वितीय विजेताओं का चयन नहीं किया जाएगा। पहले प्रथम विजेता वेस्ट जोन व द्वितीय स्टेट लेवल के लिए जाते थे। इस वर्ष से विजेता के स्थान पर दलों का चयन किया जाएगा।

विभिन्न प्रतियोगिताएं
8 नवंबर को ओल्ड जीडीसी में शाम 4 बजे तक पाश्चात्य गान एकल व समूह, शास्त्रीय संगीत (वादन) स्वर वाद्य, ताल वाद्य व शास्त्रीय संगीत (गायन)एकल होगा। यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम खंडवा रोड पर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मिमिक्री,माइम व स्किट प्रतियोगिता होगी।

रेनेसाँ कॉलेज में सुबह 9.30 बजे से वाद-विवाद व 10.30 बजे से वृक्तत्व प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। न्यू जीडीसी में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक ऑन द स्पॉट पेंटिंग, कोलाज व क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi