Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'दिल्ली की सुंदरता में मदद करें छात्र'

हमें फॉलो करें 'दिल्ली की सुंदरता में मदद करें छात्र'
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कला के छात्रों से आह्वान किया कि वे राजधानी की सुन्दरता में बढ़ोतरी के लिए रचनात्मक योगदान दें। उन्होंने कहा कि जहां तक सुन्दरता का सवाल है, कला के छात्र दिल्ली में अनुकूल परिवर्तन लाने में सक्षम हैं।

श्रीमती दीक्षित ने ये बातें कॉलेज ऑफ आर्ट के दीक्षांत समारोह में कही। मुख्य अतिथि के रूप में उन्होंने दीक्षांत भाषण दिया। समारोह में 148 छात्रों को डिग्री प्रदान की गई। प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा के प्रधान सचिव आनंद प्रकाश, फैशन जगत की प्रसिद्ध हस्ती सुनील सेठी, जेजे वलैया, राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय के निदेशक राजीव लोचन और दिल्ली विश्वविद्यालय की संगीत विभाग की डीन डॉ अनुपम महाजन उपस्थित थीं। समारोह में प्राचार्य डॉ. एम विजयमोहन ने कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट पेश की।

श्रीमती दीक्षित ने इस कॉलेज को देश के कला महाविद्यालयों में सबसे अधिक वरीयता और पसंद वाला बताया। उन्होंने कहा कि हमें इस कॉलेज पर गर्व है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां से उत्तीर्ण छात्रों ने अपने अपने क्षेत्रों में बुलन्दियों को छुआ है। यहां के छात्र इस प्रतियोगी विश्व में बेहतरीन कामयाबी पा सकते हैं।

दिल्ली सरकार इस संस्थान को कला शिक्षा के क्षेत्र में अधिक से अधिक प्रभावी बनाने के लिए हरसंभव सहायता देगी। दीक्षांत समारोह में एमएफए और बीएफए कोर्स के 148 छात्रों को डिग्री और पदक प्रदान किए गए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi