Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में करियर

मार्गदर्शन

हमें फॉलो करें ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में करियर
- डॉ. जयंतीलाल भंडारी

ND
मैं ऑटोमोबाइल इंजीनियर बनना चाहता हूँ। कृपया मार्गदर्शन प्रदान करें।

-अनुज खंडेलवाल, इंदौर।

- वर्तमान की भाग-दौड़ वाली जिंदगी में मोटर वाहन प्रत्येक व्यक्ति के लिए अनिवार्य आवश्यकता बन गए हैं। ऐसे में वाहनों का रख-रखाव, उनका स्वरूप, रंग आदि विशेष रूप से महत्व रखते हैं। यहीं से आवश्यकता होती है ऐसे व्यक्ति की जो इन कार्यों को कराने का सही दिशा-निर्देश दे सके। यह व्यक्ति मैकेनिक नहीं होता है, मगर उच्च शिक्षा लिए उन सभी बातों की जानकारी रखता है। यही ऑटोमोबाइल इंजीनियर कहलाता है।

ऑटोमोबाइल इंजीनियरों के लिए रोजगार के उजले अवसर हैं। ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के डिग्री पाठ्यक्रम में बारहवीं गणित समूह से उत्तीर्ण विद्यार्थी दाखिला ले सकते हैं। तीन वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम हेतु दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। संस्थानों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा भी उत्तीर्ण करनी होती है।

ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के कोर्स इन संस्थानों में उपलब्ध हैं- मलनद कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, हासन (कर्नाटक)/ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, सांगली (महाराष्ट्र)/ पूसा पॉलिटेक्निक, नई दिल्ली/ जीबी पंत पॉलिटेक्निक, नई दिल्ली।

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा ली जाने वाली प्राचार्य, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भर्ती परीक्षा-2010 की तैयारी किन अध्ययन संदर्भों को आधार बनाकर की जा सकती है।

- राधेश्याम रस्तोगी, देपालपुर (इंदौर)
- सादना नामदेव, खिलचीपुर (राजगढ़)
- अशोक महाना, श्योपुर।

-प्राचार्य, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भर्ती परीक्षा की तैयारी हेतु सामान्य अध्ययन के लिए 9वीं से 12वीं तक की एनसीईआरटी की इतिहास, भूगोल, विज्ञान, राजव्यवस्था तथा अर्थशास्त्र की पुस्तकों, प्रतियोगी परीक्षाओं की मासिक पत्रिका प्रतियोगिता निर्देशिका का सितंबर 2010 अंक, बीएड तथा एमएड में उपयोग में आने वाली शिक्षा प्रशासन की पुस्तकों तथा निबंध एवं संक्षेपीकरण की स्‍तरीय पुस्‍तकों का अध्‍ययन बहुत लाभप्रद रहेगा।

शुगर टेक्‍नोलॉजी का कोर्स कहा से कि‍या जा सकता है?

प्रकाश मौर्य, मंदसौर

शुगर टेक्‍नोलॉजी का कोर्स इन संस्‍थानों से कि‍या जा सकता है - नेशनल शुगर इंस्‍टि‍ट्यूट कानपुर, नेशनल शुगर इंस्‍टि‍ट्यूट पुणे।

कैटरिंग टेक्‍नोलॉजी का कोर्स मध्‍यप्रदेश के कि‍स संस्‍थान से कि‍या जा सकता है?

वि‍जेंद्र, मुंबई

तीन वर्ष का कैटरिंग टेक्‍नोलॉजी का डि‍प्‍लोमा कोर्स फूडफ्रॉफ्ट इंस्‍टि‍ट्यूट भोपाल में उपलब्‍ध है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi