Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कैसे बनें पपेटियर

मार्गदर्शन

हमें फॉलो करें कैसे बनें पपेटियर
- डॉ. जयंतीलाल भंडारी
ND
ND
मैं पपेटियर बनना चाहती हूँ। कृपया मार्गदर्शन प्रदान करें।

-विशाखा सोलंकी, गरोठ (मंदसौर)।

पपेट (कठपुतली) का खेल दिखाने वाले को पपेटियर कहते हैं। वर्तमान में पपेट शो टेलीविजन एवं फिल्मों में काफी लोकाप्रिय हो रहे हैं। पपेटियर बनने के लिए किसी फॉर्मल डिग्री की आवश्यकता नहीं होती है। मिमिक्री, स्कल्प्चर, ड्रामा तथा डांस आदि में रुचि रखने वाले कठपुतली कला को कुछ ही महीनों में आसानी से सीख सकते हैं।

प्रशिक्षण के दौरान उँगली, कलाई और हाथों का संचालन, कठपुतली की आवाज निकालना, पपेट को टेक कैसे लगाया जाए, प्रॉप्स और पपेट बनाना आदि सिखाया जाता है। पपेट कला सिखाने वाले प्रमुख संस्थान हैं- यूनियन इंटरनेशनल डी लॉ मेरियनेट (यूनिमा), कोलकाता/ जामिया मिलिया इस्लामिया विवि, दिल्ली। पपेट कला से संबंधित विस्तृत विवरण हेतु वेबसाइट www.puppetindia.com पर लॉग ऑन करें।

भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) के एमबीए पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए होने वाली कैट परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या निर्धारित है?

-हमीद खान, खंडवा /राजेंद्र पुरोहित, जबलपुर।

भारतीय प्रबंध संस्थान (आर्ईआईएम) के एमबीए पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होने वाली कैट परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी विषय समूह से स्नातक उत्तीर्ण होना है।

माइक्रो-बायोलॉजी में एमएससी करने के उपरांत रोजगार की क्या संभावनाएँ हैं?

-वंशिका गंगराड़े, झाबुआ।

माइक्रो-बायोलॉजी में एमएससी करने के उपरांत शोध आधारित मेडिसिन जॉब जैसे हॉस्पिटल और पैथॉलॉजिकल लैब, डायग्नोसिस सेंटर और डिसीज ट्रीटमेंट के क्षेत्र में रोजगार के काफी अवसर हैं। साथ ही फार्मास्युटिकल, फूड बेवरेज, वॉटर प्रोसेसिंग, बॉटलिंग इंडस्ट्री और होटलों में माइक्रो बायोलॉजिस्ट के रूप में करियर की उजली संभावनाएँ हैं।

मध्यप्रदेश से स्नातक उत्तीर्ण विद्यार्थी अन्य किन-किन राज्यों की लोक सेवा आयोग परीक्षाओं में भाग ले सकते हैं?

-जितेंद्र कराड़े, खुजनेर (राजगढ़)।

मध्यप्रदेश से स्नातक उत्तीर्ण विद्यार्थी सभी राज्यों की लोक सेवा आयोग परीक्षाओं में भाग ले सकते हैं, किंतु हिन्दी भाषी राज्यों को छोड़कर अन्य राज्यों की परीक्षाओं में विद्यार्थियों को भाषाई तकलीफ का सामना करना पड़ता है।

होटल मैनेजमेंट का कोर्स भोपाल में कहाँ उपलब्ध है?

-भरत चतुर्वेदी, बैरागढ़ (भोपाल)।

बारहवीं उत्तीर्ण करने के उपरांत होटल मैनेजमेंट का तीन वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम भोपाल के इन संस्थानों में उपलब्ध है : फूड क्रॉफ्ट इंस्टीट्यूट, मॉडल इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट कैम्पस, गोविंदपुरा, भोपाल/ इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, ११०० क्वॉर्टर्स के नजदीक, भोपाल।

पर्यटन के क्षेत्र में स्नातक पाठ्यक्रम पत्राचार माध्यम से कहाँ उपलब्ध है? -कृष्णा परमार, उज्जैन।

पर्यटन अध्ययन में स्नातक उपाधि पाठ्यक्रम पत्राचार माध्यम से इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली में उपलब्ध है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi