Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टेलीकॉम मैनेजमेंट कहाँ से करें?

मार्गदर्शन

हमें फॉलो करें टेलीकॉम मैनेजमेंट कहाँ से करें?
- डॉ. जयंतीलाल भंडारी

टेलीकॉम मैनेजमेंट का कोर्स कहाँ से किया जा सकता है?

-अजय चौबे, कालापीपल (शाजापुर)।

टेलीकॉम मैनेजमेंट का कोर्स इन संस्थानों में उपलब्ध है -जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर/ सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेलीकॉम मैनेजमेंट, पुणे/ इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली।

भारतीय सांख्यिकी सेवा की चयन परीक्षा में बैठने हेतु शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

-विजयसिंह, जामुल (दुर्ग)।

भारतीय सांख्यिकी सेवा की चयन परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवार का सांख्यिकी अथवा गणित विषय से स्नातकोत्तर होना आवश्यक है।

चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट (सीएफए) का कोर्स करने के बाद रोजगार के क्या अवसर हैं?

-क्षितिज वर्मा, इंदौर।

सीएफए करने वाले युवा अंतरराष्ट्रीय वित्त, बैंकिंग, सूचना-प्रौद्योगिकी, बीमा, वेंचर कैपिटल, इंवेस्टमेंट आदि क्षेत्रों में कार्य कर सकते हैं।

सिस्मोलॉजी का कोर्स किन संस्थानों में उपलब्ध है?

-नितिन बोरीकर, खरगोन।

सिस्मोलॉजी का कोर्स इन संस्थानों में उपलब्ध है- भूकम्प इंजीनियरिंग विभाग, आईआईटी, रूड़की/ भू-भौतिकीय विभाग, बनारस हिन्दू विवि, वाराणसी।

आयकर अधिकारी बनने हेतु कौन-सी परीक्षा देनी होती है?

-मोहित श्रीवास्तव, छतरपुर।

आयकर अधिकारी का पद सिविल सेवा परीक्षा के द्वारा एलायड सर्विस पोस्ट के अंतर्गत राजस्व सेवा के अंतर्गत आता है। अतः इस पद के लिए आपको यूपीएससी द्वारा ली जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा में चयनित होना होगा।

पत्राचार माध्यम से एनजीओ मैनेजमेंट का कोर्स कहाँ से किया जा सकता है?

-राधेश्याम भूमार्य, कांकेर।

पत्राचार माध्यम से एनजीओ मैनेजमेंट का कोर्स मदुराई कामराज विश्वविद्यालय, मदुराई से किया जा सकता है।

टॉफेल परीक्षा के बारे में जानकारी प्रदान करने वाली किसी वेबसाइट का पता बताएँ।

-उर्वशी शर्मा, ग्वालियर।

टॉफेल परीक्षा की जानकारी हेतु आप वेबसाइट http://www.ets.org/toefl पर लॉग ऑन करें।

एनिमल जेनेटिक्स एंड ब्रीडिंग का कोर्स कहाँ से किया जा सकता है?

-परवेज मंसूरी, बुरहानपुर।

एनिमल जेनेटिक्स एंड ब्रीडिंग का कोर्स इन संस्थानों से किया जा सकता हैं- जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर/इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर/ चौधरी चरणसिंह कृषि विश्वविद्यालय, हिसार (हरियाणा)।

क्या देश में कहीं भी एक वर्षीय एमबीए पाठ्यक्रम उपलब्ध है?

-श्रीकांत गगरानी, खाचरौद (उज्जैन)

देश के चुनिंदा प्रबंधन संस्थानों में एक वर्षीय एमबीए पाठ्यक्रम उपलब्ध है। ये संस्थान हैं- इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस, हैदराबाद/ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, मुंबई/ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, चेन्नई।

मुझे लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स से कोर्स करना है। इस हेतु मुझे कहाँ संपर्क करना होगा?

-शिखर जैन, जबलपुर।

इस हेतु आप ब्रिटिश काउंसिल डिविजन, ब्रिटिश हाई कमीशन, कस्तूरबा गाँधी मार्ग, नई दिल्ली-01 से संपर्क करें।

प्लास्टिक इंजीनियरिंग का कोर्स क्या मध्यप्रदेश में उपलब्ध है?

-मनोहर खत्री, शामगढ़ (मंदसौर)।

प्लास्टिक इंजीनियरिंग का कोर्स भोपाल स्थित सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में उपलब्ध है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi