Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कैसे बनाएँ जनसंपर्क में करियर?

हमें फॉलो करें कैसे बनाएँ जनसंपर्क में करियर?
ND
- डॉ. जयंतीलाल भंडारी
मैं जनसंपर्क में करियर बनाना चाहता/चाहती हूँ। कृपया जानकारी प्रदान करें।

-विनय कुमार, इंदौर/ -जयश्री सोनी, धार

-राजेंद्र कंसाना, पिपलौदा (रतलाम)।

- जनसंपर्क में डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा तथा मास्टर डिग्री की सुविधा कई संस्थानों में उपलब्ध है। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश स्नातक परीक्षा के उपरांत लिखित चयन परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद दिया जाता है। जनसंपर्क पाठ्यक्रम को पूरा करने के बाद छोटे-बड़े संस्थानों, कॉर्पोरेशन, बैंक, होटल, स्कूल, कॉलेज, सरकारी व गैर सरकारी विभागों में बतौर पब्लिक रिलेशन ऑफिसर नौकरी की जा सकती है।

जनसंपर्क का कोर्स कराने वाले देश के प्रमुख संस्थान हैं : देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर/ भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली/ सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, पुणे।

एनर्जी सिस्टम्स एंड पॉल्यूशन में इंजीनियरिंग डिग्री पाठ्यक्रम छत्तीसगढ़ के किस संस्थान में उपलब्ध है?

-धर्मेन्द्र नेताम, बालोद (दुर्ग)।

- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रायपुर में एनर्जी सिस्टम्स एंड पॉल्यूशन में इंजीनियरिंग डिग्री पाठ्यक्रम उपलब्ध है। विस्तृत विवरण के लिए वेबसाइट www.nitrr.ac.in पर लॉग ऑन करें।

फार्मास्युटिकल में एमबीए कोर्स कहाँ से किया जा सकता है?

-राधिका सच्चर, जबलपुर।

- एमबीए इन फार्मास्युटिकल बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स आईआईएमआर फार्मा बिजनेस स्कूल, नई दिल्ली में उपलब्ध है। विस्तृत विवरण के लिए वेबसाइट www.iimrdelhi.com पर लॉग ऑन करें।

कृपया मुझे मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन की ट्रेनिंग देने वाले प्रतिष्ठित संस्थानों की जानकारी दें।

-प्रवीण नामदेव, अकोदिया (शाजापुर)।

- मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन की ट्रेनिंग देने वाले प्रमुख संस्थान हैं : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन, नई दिल्ली/ गुडविल स्कूल ऑफ मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन, बेंगलुरू/ कार्लटेक मेडिकल मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन प्रालि, नोएडा।

webdunia
ND
मैं उच्च अध्ययन के लिए इटली जाना चाहता हूँ। कृपया मुझे ऐसी कोई वेबसाइट बताएँ जो भारतीय छात्रों हेतु स्कॉलरशिप के साथ इटली में उच्च अध्ययन की जानकारी प्रदान करती हो।

-अनिरुद्ध महाजन, ग्वालियर।

- इस हेतु आप वेबसाइट www.indiaitaly.com पर लॉग ऑन करें।

क्या देश में कहीं नैनो टेक्नोलॉजी एवं नैनो साइंस में एम. टेक कोर्स उपलब्ध है?

-मंजीत सैनी, रायसेन।

- नैनो टेक्नोलॉजी एवं नैनो साइंस में एम. टेक कोर्स दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली में उपलब्ध है।

मैं बिना किसी कोचिंग की सहायता के अँगरेजी भाषा सीखना चाहता हूँ। कृपया मुझे कोई ऐसी वेबसाइट बताएँ जो अँगरेजी भाषा बोलना तथा लिखना सिखाती हो।

-मनीष जासवानी, बैरागढ़ (भोपाल)।

- अँगरेजी भाषा लिखना एवं बोलना सीखने हेतु वेबसाइट www.edufind.com पर लॉग ऑन करें।

जेंडर एंड सोसायटी कोर्स करने हेतु शैक्षणिक योग्यता क्या निर्धारित है? यह कोर्स कहाँ से किया जा सकता है?

-दीपिका वर्मा, इंदौर।

- न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण छात्र जेंडर एंड सोसायटी कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। यह कोर्स वूमेंस स्टडीज एंड डेवलपमेंट सेंटर, दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली में उपलब्ध है।

देश में हेल्थ केयर मैनेजमेंट का कोर्स कहाँ उपलब्ध है?

-असगर अली, बुरहानपुर।

- हेल्थ केयर मैनेजमेंट का कोर्स कराने वाले देश के प्रमुख संस्थान हैं : इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ केयर एंड मैनेजमेंट, जयपुर/ टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस, मुंबई/ देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर/ अपोलो इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, हैदराबाद।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi