Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर में नौकरियों की भरमार

हमें फॉलो करें बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर में नौकरियों की भरमार
, गुरुवार, 13 सितम्बर 2012 (10:42 IST)
FILE
आर्थिक अनिश्चितता और मंहगाई के दबाव का असर नई भर्तियों पर भी दिख रहा है। आर्थिक और नीतिगत मोर्चे पर चु‍नौतियों से जूझ रहा इंडस्ट्रीयल सेक्टर नए कर्मचारियों की भर्ती से परहेज कर रहा है, लेकिन बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर में भर्ती के अनुपात में वृद्धि हुई है।

इन सबके बीच यह खबर राहत देने वाली है कि बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज में अभी भी नई नौकरियों के अवसर बरकरार हैं। जॉब सर्वे करने वाली एक वेबसाइट के अनुसार पिछले पांच माह से रोजगार सूचकांक ‍स्थिर बना हुआ है।

इस साल अगस्त माह में जुलाई के मुकाबले नई भर्तियों में 4 प्रतिशत की गिरावट आई है। आईटी, सॉफ्टवेयर, ऑइल एंड गैस, फार्मा और ऑटो सेक्टर जैसे प्रमुख क्षेत्रों में पिछले दो माह से नई भर्तियों का आंकड़ा लगातार कम ‍हो रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi