Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(दुर्गा नवमी)
  • तिथि- आश्विन शुक्ल अष्टमी
  • शुभ समय- 7:30 से 10:45, 12:20 से 2:00 तक
  • व्रत/मुहुर्त-श्री दुर्गाष्टमी, श्री दुर्गा नवमी, जवारे विसर्जन, जयप्रकाश नारायण ज.
  • राहुकाल-प्रात: 10:30 से 12:00 बजे तक
webdunia
Advertiesment

आसमाना रंग नी चुनरी...

हमें फॉलो करें आसमाना रंग नी चुनरी...
इंदौर (वेबदुनिया न्यूज) , सोमवार, 30 मार्च 2009 (11:50 IST)
Praveen BarnaleND
पर्पल रंग के परिधानों में सजे प्रतिभागियों ने जैसे ही 20 हजार वॉट के म्यूजिक सिस्टम पर गरबा नृत्य से माँ अम्बा की आराधना प्रारंभ की, भक्ति और उल्लास का ऐसा समाँ बँधा कि दर्शक उसे देर तक एकटक निहारते रहे। एक रंग, एक लय और एक ताल के साथ थिरकते कदमों ने नौ दिन तक चलने वाले नवदुर्गोत्सव में माँ दुर्गा के भक्तों को इस लोकनृत्य के माध्यम से माँ की याद डूब जाने का न्यौता दिया।

नईदुनिया और रेसकोर्स रोड नवदुर्गा मंडल द्वारा अभय प्रशाल में आयोजित इस नौ दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन गरबा खेलते प्रतिभागी और उन्हें निहारते दर्शकों के चेहरे उस खुशी को बयाँ कर रहे थे, जो उन्हें इस पर्व का साल भर तक इंतजार कराती है। उल्लास के इन्हीं पलों को वेबदुनिया रास उल्लास के माध्यम से आपके लिए लाया है, जिन्हें आप लंबे समय तक अपनी आँखों में कैद कर सकते हैं।

मुंबई के ताल ग्रुप ने हीरल कमानी के नेतृत्व में माँ दुर्गा की आराधना में सूरों का ऐसा तराना छेड़ा कि रास में थिरकते कदमों ने प्रतिभागियों के साथ ही दर्शकों को भी भक्ति रस में डूबो दिया। आयो तो रमवाने... गीत के साथ शुरू हुए गरबे का खास आकर्षण प्रतिभागियों में समन्वय था। 700 लोगों के कदमों को एक स्टेप पर एक साथ उठते देख पूरा पांडाल झूम उठा।

webdunia
Praveen BarnaleND
पहले दिन गरबा तीन राउंड में खेला गया। अम्बा अभयपत..., माँ तारो गरबो आदि गानों के साथ पहले राउंड का पहला भाग खत्म हो गया। दूसरे भाग में जो घेरा घेरा सागर मा..., कुमकुम ना पगलिया..., आसमाना रंग नी चुनरी... गीत थोड़ी तेज गति लिए हुए थे। दूसरे राउंड में रिद्धि दे सिद्धि दे..., हो ‍गोरियाँ..., चोटिले ने डाकला... आदि गीतों समाँ बाँध दिया। तीसरे राउंड में भी ताल ग्रुप ने अपने जोशभरे गीतों से प्रतिभागियों को थीरकने पर मजबूर कर दिया।

मुंबई के निशा मेहता ग्रुप ने 15 दिन तक प्रतिभागियों को गरबे का कड़ा प्रशिक्षण दिया। ग्रुप के प्रसन्नजीत ने बताया कि हम यहाँ पिछले तीन सालों से प्रशिक्षण दे रहे हैं। इस बार का मुख्य आकर्षण डोडिया में गरबा है।

प्रतिभागियों और दर्शकों के ‍लिए थीम पर आधारित पुरस्कार भी रखे गए हैं। पहले दिन के बेस्ट ड्रेसअप बॉय का पुरस्कार मनीष माखीजा ने जीता, बेस्ट ड्रेसअप गर्ल इशा अरोरा रहीं। गौरव-आकांक्षा अग्रवाल को बेस्ट कपल चुना गया जबकि सुकेत कोठारी बेस्ट ड्रेसअप चाइल्ड चुने गए।

नवरा‍‍त्रि पर्व : रास उल्लास गरबा महोत्सव की फोटो गैलरी

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi