Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(वरुथिनी एकादशी)
  • तिथि- वैशाख कृष्ण एकादशी
  • शुभ समय- 7:30 से 10:45, 12:20 से 2:00
  • व्रत/मुहूर्त- वरुथिनी एकादशी, नर्मदा पंचकोशी यात्रा, प्रभु वल्लभाचार्य ज.
  • राहुकाल-प्रात: 10:30 से 12:00 बजे तक
webdunia
Advertiesment

ईसा मसीह ने सिखाया जीवन का पाठ

पवित्र सप्ताह ईस्टर संडे

हमें फॉलो करें ईसा मसीह ने सिखाया जीवन का पाठ
क्या बाबा रामदेव के राजनीति में कूदने से लालूप्रसाद यादव के भविष्य पर किसी भारी संकट के आने का खतरा पैदा हो गया है? पटना के एक कार्यक्रम में बाबा रामदेव पर लालू के बुरी तरह बरसने को इसी रूप में देखा जा रहा है।

जो लालू कभी रामदेव के मुरीद थे, उन्हें धोखेबाज तक कह डाला। माना जा रहा है कि लालू को बाबा रामदेव के अंदर छिपे 'संघी' रामकिशन यादव ने डरा दिया है। रामदेव का असली नाम राम किशन यादव है। बिहार सहित पूरे देश में बेहद लोकप्रिय बाबा रामदेव राजनीति में कूद पड़े हैं तो लालू की बौखलाहट लाजिमी है।

राजनीति के जानकारों का मानना है कि लालू-मुलायम के दिन लदने के साथ ही देश के यादव अब खुद को 'आइकॉन' विहीन मानने लगे हैं। वैसे तो रामदेव जाति की सीमाओं से परे होकर आम लोगों के बीच लोकप्रिय हैं लेकिन राजनीति के हिसाब से उनका यादव होना भी बहुत मायने रखता है।

इस साल बिहार में चुनाव होने हैं। वैसे तो नीतीश काफी मजबूत विकेट पर दिख रहे हैं लेकिन अगर बटाईदारी कानून जैसे कुछ कदमों की वजह से ऊँची जाति के वोटर उनसे बिदकते भी हैं तो वे भाजपा का दामन थामेंगे। (नईदुनिया)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi