Select Your Language
अनोखे टिप्स
संतरे के सूखे छिलके का टुकड़ा चाय में डालने से चाय का स्वाद व सुगंध बढ़ती है। खीर बनाते समय दूध में जरा-सा कस्टर्ड पावडर या कार्नफ्लॉर पावडर डाल देने से खीर जल्दी गाढ़ी व स्वादिष्ट बनती है। दही-बड़े की दाल फेंटते समय जरा-सा चावल का आटा मिला देने से दही-बड़े मुलायम व स्वादिष्ट बनते हैं। यदि किसी कुर्सी या मेज पर कोई सफेद धब्बा पड़ गया हो तो जरा-सा टूथपेस्ट कपड़े पर लगाकर रगड़िए। सारे लकड़ी के फर्नीचर इस तरह साफ किए जा सकते हैं।