Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मठरी बनाएँ खस्ता

हमें फॉलो करें मठरी बनाएँ खस्ता
ND

दही जम जाने पर उसे बार-बार खोल कर मत देखिए, हवा लगने के कारण दही पानी छोड़ देगा।

मठरी या गुझिया बनाना हो तो मैदा, सूजी को गुनगुने पानी से गूंधे, वे खस्ता व नरम बनेगी।

बेसन की बर्फी बनाते वक्त बेसन में थोड़ी-सी सूजी मिला दें। बर्फी स्वादिष्ट बनेगी।

कमल ककड़ी को जल्दी गलाने के लिए उसमें पालक के कुछ पत्ते डाल दें।

मूँग की दाल का हलवा बनाते समय थोड़ा-सा बेसन मिला दीजिए, दाल जल्दी भुन जाएगी।

दालमखानी, राजमा, छोले इस प्रकार की सब्जियाँ बनाते समय थोड़ा-सा खड़ा गरम मसाला उबलते वक्त ही डालने से सब्जी का स्वाद बढ़ेगा।

पकौड़िया बनाते समय बेसन में दो प्याज पीसकर डालने से पकौड़ियों का स्वाद दो गुना हो जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi