Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

माइक्रोवेव का रखरखाव

हमें फॉलो करें माइक्रोवेव का रखरखाव
WD

- माइक्रोवेव को हमेशा कुछ भी पकाने के पूर्व 15-20 सेकेंड खाली रखकर गर्म कर लें।

- खाना पकाने के बाद कुछ देर माइक्रोवेव का दरवाज़ा खुला रखें, ताकि अंदर की सारी नमी निकल जाए। नमी अंदर रहने से मशीन को नुकसान हो सकता है।

- माइक्रोवेव के साथ 3-4 तरह के ग्लास बाउल आते हैं। इनका उपयोग आवश्यकतानुसार करें।

- काम लेने के बाद माइक्रोवेव को मेन स्विच से ऑफ कर,प्लग निकालकर रखें।

- कभी-कभार माइक्रोवेव में कॉकरोच या कोई कीड़ा आ जाने से खट्ट की तेज आवाज़ होती है। इससे डरिए नहीं, यह मशीन को खराब नहीं करेगी। लेकिन हाँ ऐसा होने से आप माइक्रोवेव को बचा सकें तो बेहतर होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi