Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

देश की 70% आबादी को मिली Corona Vaccine की पहली खुराक

हमें फॉलो करें देश की 70% आबादी को मिली Corona Vaccine की पहली खुराक
, सोमवार, 4 अक्टूबर 2021 (23:31 IST)
नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को कहा कि देश की 70 प्रतिशत वयस्क आबादी को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 टीके की पहली खुराक दे दी गई है। देशभर में लोगों को टीके की 91 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।

अधिकारियों के मुताबिक 25 प्रतिशत वयस्क आबादी का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट किया, सशक्त राष्ट्र, तेज टीकाकरण : भारत ने 70 प्रतिशत आबादी को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दे दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश कोरोनावायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। शाबाश भारत, कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी रखें।

राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के दौरान देशभर में दी गई खुराकों की संख्या सोमवार को 91 करोड़ को पार कर गईं।को-विन पोर्टल के अनुसार, रात 9.50 बजे तक टीके की 71 लाख से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के पास टीकों की 5,67,37,905 खुराकें मौजूद हैं।
webdunia

सरकारी आंकड़ों के अनुसार एक माह में प्रतिदिन औसतन दी जाने वाली खुराकों की संख्या बढ़ी है। मई में 19.69 लाख खुराक दी गई, जो जून में बढ़कर 39.89 लाख हो गई, वहीं जुलाई में यह संख्या 43.41 लाख और अगस्त में 59.19 लाख पर पहुंच गई। सितंबर में प्रतिदिन औसतन 79.08 लाख खुराकें दी गईं।
ALSO READ: CDRI ने खोजी Coronavirus की दवा, 5 दिन में खत्म होगा वायरल लोड
मंत्रालय ने कहा कि देश की आबादी को कोविड-19 से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान की लगातार समीक्षा की जा रही है और उच्चतम स्तर पर इसकी निगरानी की जा रही है। देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरू हुआ था और पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए गए थे।(भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona से मरने वालों को राज्य को देनी चाहिए अनुग्रह राशि : सुप्रीम कोर्ट