Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Corona के खतरे के मद्देनजर ऑस्ट्रेलिया ने घटाई यात्रियों की निर्धारित संख्या

हमें फॉलो करें Corona के खतरे के मद्देनजर ऑस्ट्रेलिया ने घटाई यात्रियों की निर्धारित संख्या
, शुक्रवार, 2 जुलाई 2021 (14:27 IST)
कैनबरा। कोरोनावायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया, देश में पहुंचने वाले वाणिज्यिक यात्रियों की संख्या को आधा करने की योजना बना रहा है। इसके साथ ही देश के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को लॉकडाउन से राहत दी गई।

 
प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने राज्यों तथा अन्य क्षेत्रों के नेताओं से मुलाकात के बाद कहा कि ऑस्ट्रेलिया पहुंचने वाले यात्रियों की निर्धारित संख्या अभी 6000 प्रति सप्ताह है जिसे 14 जुलाई तक घटाकर 3000 कर दी जाएगी ताकि होटलों में क्वारंटाइन में रखने के दबाव कम किया जा सके।

 
इस नए प्रतिबंध से 34,000 ऑस्ट्रेलियाई नागरिक और स्थायी निवासी प्रभावित हो सकते हैं, जो विदेश में फंसे हैं और घर वापस आना चाहते हैं। सरकार ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को वापस लाने के लिए और अधिक चार्टर उड़ानों की व्यवस्था करेगी लेकिन वाणिज्यिक यात्रियों की संख्या सीमित करने का निर्णय अगले साल तक लागू रह सकता है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हमास की ओर से ज्वलनशील गुब्बारे भेजने के बाद इसराइल ने किए हवाई हमले