Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अप्रैल में घातक हुआ कोरोना, 10 दिन में 10 लाख से ज्यादा संक्रमित, 5968 की मौत

हमें फॉलो करें अप्रैल में घातक हुआ कोरोना, 10 दिन में 10 लाख से ज्यादा संक्रमित, 5968 की मौत
, शनिवार, 10 अप्रैल 2021 (12:18 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (CoronaVirus) महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। और शनिवार को सक्रिय मरीजों की संख्या दस लाख के पार पहुंच गई। अप्रैल में संक्रमण की रफ्तार ने एक बार फिर चिंता की लकीरे खींच दी है।
 
अप्रैल में अब तक 10,56,607 नए मरीज सामने आए, इन 10 दिनों में इस घातक महामारी ने 5968 लोगों की जान ले ली। इस दौरान एक्टिव मरीजों की संख्या में बहुत तेजी से इजाफा हुआ। 
 
माह के पहले 10 दिनों में 5 बार 1 लाख से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं। 2 बार संक्रमितों की संख्या 93 हजार से ज्यादा रही और मात्र 3 दिन ही 90,000 से कम नए कोरोना संक्रमित मिले। इसी तरह 6 बार एक दिन में 500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई और 4 दिन 500 से कम लोग मारे गए।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार इस बीच देश में 1,45,384 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 32 लाख पांच हजार 926 हो गई है।
 
वहीं इस दौरान 77,567 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,19,90,859 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 67,023 बढ़कर 10,46,631 हो गए हैं। इसी अवधि में 794 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,68,436 हो गई है।
 
देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 90.80 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 7.93 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.28 फीसदी रह गई है।
 
महाराष्‍ट्र का बुरा हाल : महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 13,301 बढ़कर 5,36,063 हो गई है। इस दौरान राज्य में 45,391 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 2695148 पहुंच गई है जबकि 301 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 57329 हो गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रोफेसर बीरबल साहनी: भारतीय पुरा-वनस्पति विज्ञान के शिखर-पुरुष