Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत में एक दिन में 9 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट

हमें फॉलो करें भारत में एक दिन में 9 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट
, मंगलवार, 25 अगस्त 2020 (13:15 IST)
नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) को काबू में करने के लिए परीक्षण का  दायरा निरंतर बढ़ाया जा रहा है और 24 अगस्त को 9 लाख 25 हजार 383 जांच की गई।
 
भारतीय चिकित्सा अनुंसधान परिषद (ICMR) की तरफ से मंगलवार को बताया गया कि 24 अगस्त  को देश भर में कोरोनावायरस के 9 लाख 25 हजार 383 नमूनों की जांच की गई, जिसके साथ ही अब  तक जांच किए गए नमूनों की संख्या तीन करोड़ 68 लाख 27 हजार 520 पर पहुंच गई।
 
देश में 21 अगस्त को रिकॉर्ड 10 लाख 23 हजार 836 कोरोना जांच की गई थीं और एक दिन में 10  लाख से अधिक संक्रमण परीक्षण करने वाला विश्व में तीसरा देश था।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 60975 नए मामले सामने आए और 848 मरीजों की वायरस ने जान ले ली।
 
पिछले 24 घंटे में नए मामलों की तुलना में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक 66,550 रही  जिससे रिकवरी रेट सुधरकर 75.91 प्रतिशत और मृत्यु दर घटकर 1.84 प्रतिशत रह गई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोनावायरस Live Updates : कर्नाटक कांग्रेस के अध्‍यक्ष शिवकुमार निकले कोरोना पॉजिटिव