Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राजस्थान में कोरोनावायरस संक्रमण से 6 और मरीजों की मौत, 238 नए मामले

हमें फॉलो करें राजस्थान में कोरोनावायरस संक्रमण से 6 और मरीजों की मौत, 238 नए मामले
, शुक्रवार, 12 जून 2020 (00:11 IST)
जयपुर। राजस्थान में कोरोनावायरस संक्रमण से गुरुवार को 6 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतकों की संख्या 265 हो गई है।
 
इसके साथ ही 239 नए मामले सामने सामने आए जिससे राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 11,838 हो गई। इनमें से 2798 मरीजों का इलाज चल रहा है।
 
अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि को जयपुर में दो, भरतपुर, बारां और दौसा में एक-एक और संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इसके अलावा अन्य राज्य के एक रोगी की भी यहां मौत हुई है। इससे राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 265 हो गई है।

उन्होंने बताया कि केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 121 हो गई है जबकि जोधपुर में 26, कोटा में 18, अजमेर में 11 व भरतपुर में 10 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 16 रोगियों की भी यहां मौत हुई है।
 
उन्होंने बताया कि गुरुवार को केवल जयपुर में कोरोना वायरस से 38 लोग संक्रमित पाए गए है। राजधानी में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 2449 पहुंच गई है। गुरुवार  की रात साढ़े आठ बजे तक राज्य में संक्रमण के 238 नए मामले सामने आए। इनमें जोधपुर में 62, अलवर में 44, जयपुर में 38, अजमेर में 14, धौलपुर में 12, झुंझुनू में 8, सवाई माधोपुर व सीकर में 6-6 नागौर, उदयपुर व चुरू में 5-5 नए मामले शामिल हैं। 
 
राजस्थान में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर और जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया था। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत की ब्रिटेन से अपील, भगोड़ा कारोबारी विजय माल्‍या यदि शरण मांगे तो कर दें इंकार