ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम अक्टूबर-नवंबर 2013 में भारत के साथ भारतीय सरजमीं पर सात वनडे और एक टी-20 मैच की श्रृंखला खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया टीम के इस भारत दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है। 
									
			
			 
 			
 
 			
					
			        							
								
																	एकमात्र टी-20 :  10 अक्टूबर 2013, राजकोट
पहला वन डे : 13 अक्टूबर 2013, पुणे
दूसरा वनडे : 16 अक्टूबर 2013, जयपुर
तीसरा वनडे :  19 अक्टूबर 2013, मोहाली 
चौथा वनडे :  23 अक्टूबर 2013, रांची 
								
								
								
										
			        							
								
																	पांचवां वनडे : 26 अक्टूबर 2013, कटक
छठा वनडे :  30 अक्टूबर 2013, नागपुर
सातवां वनडे : 2 नवंबर 2013, बेंगलुरु
नोट : ट्वेंटी-20 मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा जबकि सभी वनडे मैच दिन-रात्रि के होंगे। ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होंगे।