Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Cricket World Cup: भारत को हराने के लिए शुरू में विकेट लेना महत्वपूर्ण : फर्गुसन

हमें फॉलो करें Cricket World Cup:  भारत को हराने के लिए शुरू में विकेट लेना महत्वपूर्ण : फर्गुसन
, मंगलवार, 11 जून 2019 (20:57 IST)
नाटिंघम। भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज शुरुआती ओवरों में संयम और आक्रामकता के मिश्रण का शानदार परिचय दे रहे हैं और ऐसे में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्गुसन को लगता है कि उनकी टीम को गुरुवार को होने वाले मैच में हर छोटे मौके को भी भुनाना होगा। 
 
सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अब तक दोनों मैचों में यहां की तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल परिस्थितयों में क्रीज पर समय बिताने की अपनी योग्यता का अच्छा नमूना पेश किया जिसका उन्हें फायदा मिला। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्द्धशतक जमाया। 
 
यहां तक कि न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला में 4-1 से जीत के दौरान ही पहले पावरप्ले में सतर्कता बरतने के इस चलन की शुरुआत हो गई थी। फर्गुसन ने न्यूजीलैंड के इंडोर नेट सत्र के बाद कहा, ‘उन्होंने (भारतीय शीर्ष क्रम) दिखाया कि उनका रवैया काफी संयम भरा है और भले ही आपकी निगाह विकेट हासिल करने पर हो लेकिन आप थोड़ा महंगे साबित हो सकते हो।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि भारत को हराने के लिए शुरू में विकेट हासिल करना महत्वपूर्ण है क्योंकि उसके पास विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं और आप उन्हें आसानी से आउट नहीं कर सकते।’ 
 
फर्गुसन ने कहा कि दबाव बनाने के लिए यहां तक कि छोटे छोटे मौकों को भी भुनाना जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘आपको दबाव बनाना होगा और छोटे छोटे मौके बनाकर उनका फायदा उठाना होगा। वे बेहतरीन क्रिकेट खेल रहे हैं और प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है।’ 
 
अच्छी फॉर्म में चल रहे शिखर धवन अंगूठे की चोट के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं। फर्गुसन ने कहा कि उन्हें इस सलामी बल्लेबाज के लिए दुख है लेकिन उन्होंने इसे अपनी टीम के लिए फायदा करार दिया। 
 
उन्होंने कहा, ‘वह दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजों में से एक है और उम्मीद है कि वह लंबे समय तक बाहर नहीं रहेगा। अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होने के कारण बाहर रहता है तो यह अच्छा नहीं है। पेशेवर खेलों में ऐसा होता है जबकि एक खिलाड़ी चोटिल होता है और दूसरा उसकी जगह लेता है।’ 
 
फर्गुसन ने कहा, ‘मैं शिखर के खिलाफ खेलने को लेकर उत्सुक था क्योंकि बाए हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ मेरा रिकॉर्ड अच्छा है। दुर्भाग्य से अब मुझे लगता है कि मुझे कुछ महीने और इंतजार करना होगा।’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या विश्व कप के बाद युवराज सिंह के खुलासों से मच जाएगा क्रिकेट की दुनिया में तहलका?