Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पुराने नोट जमा कराने पर बड़ा एलान

हमें फॉलो करें पुराने नोट जमा कराने पर बड़ा एलान
, सोमवार, 19 दिसंबर 2016 (12:37 IST)
नई दिल्ली। एक हजार रुपए तथा 500 रुपए के प्रतिबंधित पुराने नोट बैंकों में जमा कराने के लिए पहले 30 दिसंबर तक का समय देने के बाद अब कहा गया है कि आज से पांच हजार रुपए से ज्यादा पुराने नोट जमा कराने पर जमाकर्ता को जबाब देना होगा कि उसने ये नोट बैंक में अब तक क्यों नहीं जमा कराए। 
रिजर्व बैंक द्वारा सोमवार को जारी अधिसूचना में कहा गया है कि आज से 30 दिसंबर तक एक बार में या किस्तों में पांच हजार रुपए से ज्यादा मूल्य के प्रतिबंधित नोट जमाकर्ता से पूछताछ के बाद ही उसके खाते में जमा किए जाएंगे। पूछताछ के समय बैंक के कम से कम दो अधिकारी मौजूद होंगे तथा पूरी पूछताछ ऑन रिकॉर्ड होगी। जमाकर्ता को यह बताना होगा कि उसने पुराने नोट इससे पहले क्यों नहीं जमा कराए। उसका जवाब संतोषजनक पाए जाने के बाद ही जमा स्वीकार किया जाएगा। 
 
बैंकों से कहा गया है कि भविष्य में ऑडिट के मद्देनजर जमाकर्ता के जवाब का रिकॉर्ड रखा जाए। केंद्रीय बैंकिंग प्रणाली में उसके खाते के साथ इस आशय का संकेतक संलग्न कर दिया जाए। साथ ही यह भी कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति अब पांच हजार रुए से ज्यादा की राशि एक ही बार बैंक में जमा करा सकेगा। पांच हजार रुपए तक जमा कराने पर प्रतिबंध नहीं होगा, लेकिन अलग-अलग किस्तों में जमा कराई गई राशि का कुल मूल्य जैसे ही पांच हजार रुपए से ज्यादा होगा उस खाते में आगे कोई राशि जमा नहीं कराई जा सकेगी  तथा उस स्थिति में भी दो बैंक अधिकारियों की उपस्थिति में जमाकर्ता से पूछताछ की जाएगी। 
 
केंद्रीय बैंक ने स्पष्ट किया है कि जिन बैंक खातों में केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है, उनमें अधिकतम 50 हजार रुपए ही जमा कराए जा सकेंगे। अधिसूचना के अनुसार, दूसरे के खाते में पुराने नोट जमा कराने के लिए प्राधिकरण पत्र जरूरी होगा। उल्लेखनीय है कि नोटबंदी की घोषणा के समय 8 नवंबर को सरकार ने पुराने नोट बैंकों तथा डाकघरों में जमा कराने के लिए 30 दिसंबर तक का समय दिया था। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गोआ के मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी पर साधा निशाना