Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस ने की शिकायत

हमें फॉलो करें केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस ने की शिकायत
नई दिल्ली , सोमवार, 19 जनवरी 2015 (17:18 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल की उस टिप्पणी को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत कर उनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की जिसमें उन्होंने मतदाताओं से कहा था कि अगर भाजपा और कांग्रेस के लोग धन की पेशकश करें तो वे मना न करें, लेकिन विधानसभा चुनाव में वोट ‘आप’ को दें।
मुख्य चुनाव आयुक्त एचएस ब्रह्मा से की गई अपनी शिकायत में कांग्रेस के सचिव और पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के प्रमुख केसी मित्तल ने कहा कि इस तरह की टिप्पणी करके केजरीवाल लोगों को मतदान के लिए रिश्वत लेने को उकसा रहे हैं और उन्होंने ऐसा करके चुनावी प्रक्रिया की छवि खराब की है।
 
उन्होंने कहा कि इस तरह का बयान देकर उन्होंने जान-बूझकर लोगों को मतदान करने के लिए घूस लेने को उकसाया है और इस तरह वे चुनावी प्रक्रिया के दौरान रिश्वत लेने का अपराध करने के लिए उकसा रहे हैं।
 
मित्तल ने कहा कि जिस भाषा का इस्तेमाल किया गया, वह भी मानहानिकारक है और निष्पक्ष चुनाव के संचालन पर गंभीर आक्षेप करता है।
 
उन्होंने कहा कि केजरीवाल द्वारा दिया गया बयान आदर्श चुनाव आचार संहिता का भी स्पष्ट रूप से उल्लंघन करता है। यह पूरी तरह से अपमानजनक और सनसनी फैलाने वाला है।
 
मित्तल ने आयोग से केजरीवाल के खिलाफ हरसंभव कार्रवाई किए जाने का अनुरोध किया। पश्चिम दिल्ली के नवादा इलाके में एक रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने रविवार को कहा था कि यह चुनाव का समय है। जब भाजपा और कांग्रेस दोनों के लोग पैसे दें तो इंकार न करें, उनसे पैसे ले लें...। किसी ने 2जी घोटाले से पैसे लूटे हैं तो किसी ने कोयला घोटाले से।
 
उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों से पैसे लें लेकिन वोट ‘आप’ को दें। इस बार हम उन्हें बेवकूफ बनाएंगे। वे पिछले 65 साल से हमें ठगते रहे हैं। अब हमारी बारी है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi