Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर किए हमले तेज

हमें फॉलो करें अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर किए हमले तेज
नई दिल्ली , शनिवार, 31 जनवरी 2015 (12:07 IST)
नई दिल्ली। भाजपा पर हमले तेज करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को भगवा पार्टी पर वोट हासिल करने के लिए ‘अनैतिक व्यवहार’ अपनाने का आरोप लगाया।

उत्तर-पूर्व दिल्ली के रोहतास नगर विधानसभा क्षेत्र में केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने मतदाताओं को रिझाने के लिए लंबे-चौड़े वादे किए लेकिन जीतने के बाद कुछ ठोस नहीं किया।

उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार ने मतदाताओं को रिझाने के लिए सिर्फ लंबे वादे किए और आम आदमी की समस्या सुलझाने के लिए कुछ नहीं किया, जो हाशिए पर हैं। महंगाई बढ़ने के चलते लोग अपनी रोजमर्रा के घरेलू जरूरतें नहीं पूरी कर पा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा नीत केंद्र सरकार बिजली की दरें कम नहीं कर सकती, क्योंकि यह शीर्ष उद्योगपतियों से मिली हुई है।

केजरीवाल ने भीड़ से पूछा कि आप सब मुझे बताइए, यदि मैं अनिल अंबानी का दोस्त रहूंगा तो क्या कभी मैं बिजली की दरें कम कर पाने में सक्षम होऊंगा? पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार का ध्यान विकास से धर्मांतरण की ओर चला गया है।

उन्होंने जनसभाओं में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उन्हें ‘नक्सल’ बताए जाने पर भी आपत्ति जताते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi