Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कांग्रेस ने ली चुटकी, कहीं ओबामा को भाजपा में शामिल न कर लें...

हमें फॉलो करें कांग्रेस ने ली चुटकी, कहीं ओबामा को भाजपा में शामिल न कर लें...
नई दिल्ली , मंगलवार, 20 जनवरी 2015 (08:19 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने किरण बेदी, शाजिया इल्मी से लेकर कृष्णा तीरथ के भाजपा में शामिल होने पर उसकी 'खुले दरवाजे की नीति' पर चुटकी लेते हुए कहा कि अमेरिकी डेमोकेट्रिक पार्टी में भय है कि कहीं बराक ओबामा को भी अमित शाह अपनी पार्टी में न शामिल कर लें।
 
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने सिलसिलेवार ट्वीट किया कि अमित शाह की खुले दरवाजे (ओपन डोर) की नीति के तहत बेदी, इल्मी, बिन्नी, तीरथ आदि भाजपा में शामिल हो गए।
 
उन्होंने कहा कि अमेरिकी डेमोकेट्रिक पार्टी सशंकित है कि कहीं बराक ओबामा को भी अमित शाह अपनी पार्टी में न शामिल कर लें। ओबामा इसी हफ्ते भारत के दौरे पर आ रहे हैं और वह गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।
 
आज ही भाजपा में शामिल हुयी तीरथ पर निशाना साधते हुए सिंघवी ने कहा, 'दलबदलुओं को यह नहीं भूलना चाहिए कि कमल कीचड़ में सना रहता है, ज्यादा समय तक खिला नहीं रहता और उसके असल विचारों में सांप्रदायिकता, झूठे वायदे और गोडसे शामिल हैं।
 
कांग्रेस के एक और प्रवक्ता संजय झा ने भी तीरथ और बेदी आदि नेताओं पर निशाना साधा।
 
सिंघवी ने बेदी और आप प्रमुख अरविन्द केजरीवाल दोनों पर निशाना साधते हुए कहा, 'परिवर्तन एनजीओ केजरीवाल द्वारा शुरू किया गया था लेकिन ऐसा लगता है कि सबसे बड़ा हृदय परिवर्तन बेदी का हुआ।'
 
किरण बेदी के नेतृत्व में भाजपा द्वारा पेश की जाने वाली चुनौतियों केा तवज्जो नहीं देते हुए उन्होंने ट्वीट किया, 'दिल्ली की जनता में स्वीकार्यता की उम्मीद करने के पहले बेदी भाजपा के अंदर तो स्वीकार्यता हासिल कर लें।'
 
आप के चुनावी भविष्य पर भी तीखी टिप्पणी करते हुए कहा, 'आप का दिल्ली में जीतना वैसा ही असंभव है जैसा भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया से जीतना।' (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi