Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भगौड़ा हैं, फिर भाग जाएंगे केजरीवाल : बेदी

हमें फॉलो करें भगौड़ा हैं, फिर भाग जाएंगे केजरीवाल : बेदी
नई दिल्ली , गुरुवार, 5 फ़रवरी 2015 (18:01 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान के अंतिम दिन भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी ने अपने आईपीएस और अरविंद केजरीवाल के आईआरएस के तौर पर अनुभव को तौलते हुए कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी के 40 साल आईपीएस में लगाए हैं जबकि आप प्रमुख ‘मामूली’ अनुभव के साथ भाग खड़े हुए थे।

बेदी ने उत्तर पश्चिमी दिल्ली के किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में एक रैली में कहा कि मेरे पास 40 साल का प्रशासनिक अनुभव है और झूठे केजरीवाल के पास मात्र पांच साल का अनुभव है। वे एक ‘भगौड़ा’ हैं और फिर से भाग जाएंगे। बेदी ने मतदाताओं से कहा कि वे उनके बारे में फैलायी जा रही नकारात्मक अफवाहों पर ध्यान न दें।

उन्होंने कहा कि मेरे पास दो मुद्दे हैं जिनसे सभी को फायदा होगा। मैं यहां किसी का नुकसान करने नहीं आई हूं फिर चाहे वह फेरी वाला है, कारोबारी है या सफाई कर्मचारी है। जो भी नकारात्मक अफवाहें फैलाई जा रही हैं वे झूठी हैं। बेदी ने महिलाओं की सुरक्षा और संरक्षा के बारे में कहा कि ये मुद्दे उनके एजेंडे में शीर्ष पर होंगे। इससे पूर्व दिन में बेदी ने मंगोलपुरी, सुल्तानपुर माजरा और नांगलोई निर्वाचन क्षेत्रों में रोड शो भी किए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi