Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मनीष सिसौदिया : प्रोफाइल

हमें फॉलो करें मनीष सिसौदिया : प्रोफाइल
आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं में शामिल मनीष सिसौदिया ने 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में पटपड़गंज से जीत हासिल की थी। उन्होंने भाजपा के नकुल भारद्वाज को 11,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया था। एक बार फिर मनीष सिसौदिया की प्रतिष्ठा दांव पर है।

मनीष सिसौदिया का जन्म 5 जनवरी 1972 को दिल्‍ली में हुआ। मनीष सिसौदिया ने भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का डिप्लोमा प्राप्त किया। मनीष सिसौदिया सामाजिक कार्य और लेखन के क्षेत्र से जुड़े रहे हैं। मनीष सिसौदिया न्यूज चैनल और आकाशवाणी में पत्रकार बतौर सेवाएं दे चुके हैं। बाद में वे पत्रकारिता छोड़कर सूचना के अधिकार आंदोलन से जुड़ गए।

जनलोकपाल आंदोलन के संस्थापक सदस्यों में रहे मनीष विधेयक का पहला खाका तैयार करने वाली टीम के सदस्य थे। जब आंदोलन के दौरान अन्ना हजारे को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तो वे भी जेल गए थे। मनीष सिसौदिया ने केंद्र सरकार के भ्रष्ट मंत्रियों के खिलाफ मामलों की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) बनाने की मांग को लेकर अपने सहयोगियों के साथ 10 दिन का अनशन भी किया था। 2013 में 49 दिन की केजरीवाल सरकार में मनीष सिसौदिया को शिक्षा, लोक निर्माण विभाग, शहरी विकास, स्थानीय निकाय और भूमि तथा भवन विभाग का प्रभार सौंपा गया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi