Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली के रोहिणी में मोदी की रैली...

हमें फॉलो करें दिल्ली के रोहिणी में मोदी की रैली...
नई दिल्ली , मंगलवार, 3 फ़रवरी 2015 (15:48 IST)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली के रोहिणी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा...

* दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी तो इससे समय बचेगा जो देश के काम आएगा।
* मैं आपके पास हूं ही, किरण को सीएम बनाइए।
* हमें गांव की चिंता है, गरीबों की भी चिंता है।
* गरीबी क्या होती है किसी से सीखने की जरूरत नहीं।  
* गरीबी का पाठ मुझे न पढ़ाएं।
* रूफ टॉप पॉलिसी लाएंगे, छत पर लोग बिजली पैदा करेंगे, सरकार खरीदेगी।
* सरकार सवा सौ रुपए में 500 रुपए का एलईडी बल्ब देगी।
* हम बिजली क्रांति लाना चाहते हैं।
* झुग्गी में रहने वालों को पक्के मकानों में रहने का हक।
* अच्छी जिंदगी के लिए हर सुविधा समय सीमा के अंदर देंगे।
* दिल्ली में 22 लाख खातों में एलपीजी सब्सिडी के पैसे पहुंचे।
* सरकारी मदद सीधे खाते में, बिचौलियों को कुछ नहीं।
* करप्शन की संभावनाओं को खत्म करने वाली व्यवस्थाएं लागू करना चाहते हैं।
* जनता की भलाई के लिए जमीन का उपयोग। 
* अध्यादेश का विरोध करने वाले आपके विरोधी है।
* सरकार गरीबों के लिए हैं।
* ई रिक्शावालों को सुरक्षा मिले, इसलिए अध्यादेश लाए।
* हम लोग अग्नि परीक्षा देते-देते यहां तक पहुंचे हैं।
* चतुराई लंबे दिन तक नहीं चलती। 
* कांग्रेस को बिगड़ने में कई साल लगे, आप जल्दी बिगड़ गई।
* जब जनता ने जाना कि वे मिस्टर क्लीन नहीं हैं, तो उन्हें माफ नहीं किया।
* राजीव गांधी को परेशानी इसलिए हुई क्योंकि उन्होंने खुद को मिस्टर क्लीन के रूप में पेश किया।
* चंदे पर कहते हैं कि हमने नहीं लिया, उन्होंने दिया।
* उपदेश देने वाले बेनकाब हु्ए।
* जो लोग स्विस बैंक में किसके अकाउंट है उनका चिठ्ठा लेकर घूमते थे उन्हें यह नहीं पता कि उनके अकाउंट में पैसा कहां से आता है।
* आप हमें भ्रष्ट बताती थी।
* दूध का दूध और पानी का पानी अलग हो गया।
* हाथी के दांत खाने और चबाने के अलग-अलग होते हैं।
* काली रात में काले धन के कारनामें।
* यही वो तबका जो पटेलजी, शास्त्रीजी, मुरारजी देसाई की कामयाबी पचा नहीं पाया था।
* ऊपरी तबका मेरी कामयाबी नहीं पचा पा रहा है।
* कांग्रेस अपनी हार पचा नहीं पा रही है।
* जनता का मिजाज रूठ जाता है तो कहां से कहां पहुंच जाते हैं।
* एक साल पहले 1240 रुपए में मिलने वाले सिलेंडर की कीमत आज 605 रुपए हैं।
* जनवरी 2014 में गैस की कीमत क्या थी और जनवरी 2015 में गैस की कीमत क्या है। 
* मां-बेटे की बात कोई नहीं सुनता।
* विरोधियों के पास कोई ज्यादा मुद्दे नहीं।
* अब 16 साल की गलतियों को सुधारना है।
* दूसरे आए तो एक साल बर्बाद कर दिया।
* कांग्रेस ने 15 साल तक दिल्ली को बर्बाद किया।
* आपने मुझे जो प्यार दिया उसे ब्याज समेत विकास कर लौटाऊंगा।
* दिल्ली ने मुझे जो प्यार दिया उसे चुकाने का जिम्मा मेरा।
* दिल्ली ने मुझे अपना बना लिया।
* आपने मुझे जो प्यार दिया उसे ब्याज समेत विकास कर लौटाऊंगा।
* दिल्ली ने मुझे जो प्यार दिया उसे चुकाने का जिम्मा मेरा।
* दिल्ली ने मुझे अपना बना लिया।
* किरण के नेतृत्व में जीत मिलेगी।
* इससे पहले दो रैलियों को संबोधित कर चुके हैं मोदी।


 
* मोदी की आज दिल्ली में तीसरी रैली।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi