Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कठिन है प्रणब की बेटी शर्मिष्ठा की डगर...

हमें फॉलो करें कठिन है प्रणब की बेटी शर्मिष्ठा की डगर...
नई दिल्ली , शनिवार, 24 जनवरी 2015 (18:32 IST)
नई दिल्ली। प्रतिष्ठित ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से अपना पहला चुनाव जीतने को लेकर विश्वास से लबरेज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा कठिन मेहनत और धीरजशील होने की अपने पिता की कीमती सलाह पर चल रही हैं।
 
कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरीं शर्मिष्ठा ने कहा, 'मेरे पिता ने मुझसे बस इतना कहा कि तुम जब भी राजनीति में आओ, तो समझ लो कि आगे का रास्ता बड़ा कठिन है और वाकई में तुम्हें कठिन परिश्रम करना होगा और धीरजशील बनना होगा। मैं दिमाग में बस इन्हीं शब्दों को रख रही हूं।
 
49 वर्षीय शर्मिष्ठा राष्ट्रपति की तीन संतानों में राजनीति में जुड़ने वाली दूसरी संतान हैं। पहले उनके भाई अभिजीत कांग्रेस में शामिल हुए थे, 2011 में पश्चिम बंगाल की नालहाटी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। बाद में वह जांगीपुर लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुए थे। प्रणब मुखर्जी के राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद यह सीट खाली हुई थी।
 
ग्रेटर कैलाश सीट से 2013 के विधानसभा चुनाव में आप के सौरव भारद्वाज जीते थे। उस चुनाव में कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही थी। हालांकि शर्मिष्ठा मानती हैं कि इस बार उनकी पार्टी और भाजपा के बीच दोकोणीय मुकाबला होगा।
 
उन्होंने कहा, 'आप जानते हैं, मैं जहां कहीं जा रही हूं, लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि आप कैसे मोदी लहर का मुकाबला करने जा रही है। किसी ने मुझसे यह नहीं कहा कि आप कैसे सौरव भारद्वाज का मुकाबला करने जा रही हैं।' (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi